33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘डीके एक मानद अंग्रेज बन गए हैं…’ दिनेश कार्तिक ने किया कटाक्ष तो रिकी पोंटिंग ने दिया यह जवाब

एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में दिख रहा है. ऐसे में कमेंट्री बॉक्स में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और मार्क टेलर ने अपने टीम की काफी तारीफ की. इसके बाद टीम इंडिया के स्टार दिनेश कार्तिक ने पोंटिंग की खिंचाई कर दी.

पांचवें एशेज टेस्ट का चौथा दिन ऑस्ट्रेलिया और बारिश के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने 2001 के बाद इंग्लैंड में अपनी पहली एशेज सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए 384 रनों के लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया. सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने 135 रनों की साझेदारी की थी, और तभी बारिश के कारण दोनों खिलाड़ियों और अंपायरों को ड्रेसिंग रूम में वापस जाना पड़ा.

पोंटिंग ने कही यह बात

ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व कप्तान मार्क टेलर और रिकी पोंटिंग कमेंटेटर के रूप में इस जोड़ी की प्रशंसा कर रहे थे. दोनों सलामी बल्लेबाजों की साझेदारी ने इंग्लैंड के 384 रन के लक्ष्य को आसान बना दिया. इसी सीरीज के बाद रिटायर हो रहे इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी गेंद से कमाल किया. हालांकि, अवसर को देखते हुए भारत के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पोंटिग की खिंचाई करने का मन बनाया और 2009 एशेज में क्या हुआ था, यह याद दिलाते हुए इस पोंटिंग का मजाक उड़ाया.

Also Read: MS Dhoni: रिकी पोंटिंग ने की बेन स्टोक्स की धोनी से तुलना, कहा- ‘उनकी तरह है मैच जिताने की काबिलियत’
दिनेश कार्तिक ने उड़ाया मजाक

कार्तिक ने कमेंट्री बॉक्स में जोर से हंसते हुए कहा, ‘यहां दो ऑस्ट्रेलियाई टिप्पणीकार इस बात पर गदगद हैं कि ऑस्ट्रेलिया कितना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. हालांकि, यहां एक क्षण है, जो कुछ एशेज पहले हुआ था. ऐसा होने से पहले रिकी पोंटिंग और माइकल हसी ने 127 रन की साझेदारी की थी. उसके बाद क्या हुआ, मुझे लगता है कि यह रिकी सबसे अच्छी तरह समझाते हैं. इसके बाद वे टेस्ट और एशेज हार गए,’

चिढ़ गये रिकी पोंटिंग

इसके बाद क्या था टेलर और पोंटिंग ने चिढ़कर कार्तिक को अचानक से अंग्रेज टीम का हिस्सा बता दिया. उन्होंने कहा, ‘आप वहां जाओ. दिनेश कार्तिक रातों-रात मानद अंग्रेज बन गए हैं न?’ टेलर ने कहा. ‘बस यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि अगले वर्ष उसका अनुबंध हो, है न? अच्छा काम डीके, पोंटिंग ने फिर कहा. कार्तिक 2009 एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट के बारे में बात कर रहे थे.


वह सीरीज हार गया था ऑस्ट्रेलिया

आखिरी टेस्ट तक सीरीज 1-1 से बराबर थी और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ब्रॉड के पांच विकेट और उसके बाद जोनाथन ट्रॉट के शतक की मदद से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 546 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. हालांकि यह एक असंभव लक्ष्य था, पोंटिंग और हसी ने 239 गेंदों पर 127 रनों की साझेदारी करके मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था.

Also Read: MS Dhoni और दिनेश कार्तिक को आदर्श मानता है 37 साल का यह क्रिकेटर, अब भी है टीम इंडिया में चयन का इंतजार
फ्लिंटॉफ ने की थी कमाल की गेंदबाजी

इसके बाद एंडीव फ्लिंटॉफ ने मिड-ऑन से गन थ्रो करके खेल बदल दिया और पोंटिंग को 66 रन पर रन आउट कर दिया. हसी 121 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 348 रन पर ढेर हो गई, इस तरह ऑस्ट्रेलिया वह आखिरी टेस्ट मैच 197 रन से हार गया और इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से जीत ली. कार्तिक ने कंमेंट्री बॉक्स में बस पोंटिंग की इसी दुखती रग पर हाथ रख दिया.

सीरीज जीत के करीब ऑस्ट्रेलिया

2023 एशेज टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच दो विकेट से जीत लिया था. दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला 43 रनों से अपने नाम किया. तीसरा टेस्ट इंग्लैंड जीता था. इसके बाद समीकरण 2-1 पर था. तब चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. ऐसे में पांचवां टेस्ट इंग्लैंड के लिए काफी अहम है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया मैच में बना हुआ है और इसे असानी से जीतता दिख रहा है. पांचवा दिन का खेल चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में तीन विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिये हैं.

आखिरी दिन दोनों टीम लगायेंगे जोर

ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 215 और रन बनाने होंगे. अब भी 80 से ज्यादा ओवर का खेल बचा है. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. डेविड वॉर्नर ने शानदार 60 रन बनाये और उस्मान ख्वाजा ने उनका भरपूर साथ दिया. ख्वाजा 72 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. मार्नस लाबुशेन कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 33 गेंद का सामना कर 13 रन बनाकर आउट हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें