12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dinesh Mongia: दिनेश मोंगिया टी20 खेलने वाले पहले भारतीय, इस कारण से बीसीसीआई ने लगाया था क्रिकेट खेलने पर बैन

दिनेश मोंगिया के बारे में बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि भारत की ओर से टी20 मैच खेलने वाले वो पहले क्रिकेटर हैं. उन्होंने 2004 में पहला टी20 मैच लंकाशायर के लिए खेला.

क्रिकेट की पिच से निकल कर सियासत की पिच पर एक और भारतीय क्रिकेटर ने डेब्यू किया है. पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश मोंगिया (Dinesh Mongia) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया.

मोंगिया पहले भारतीय क्रिकेटर नहीं हैं, जिसने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में डेब्यू किया. मोंगिया से पहले पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, चेतन चौहान, नवजोत सिंह सिद्धू, मनोज तिवारी और गौतम गंभीर ने भी क्रिकेट की पिच से सियासत की पिच पर हाथ आजमाया.

Also Read: पंजाब चुनाव 2022: दिनेश मोंगिया ने शुरू की राजनीतिक पारी, कांग्रेस एवं अकाली दल के विधायक-सांसद BJP में शामिल

दिनेश मोंगिया एक समय टीम इंडिया के अहम हिस्सा हुआ करते थे. सौरव गांगुली की कप्तानी में उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला था. मोंगिया ने 28 मार्च 2001 में अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. जबकि 12 मई 2007 को आखिरी वनडे मैच खेला. मोंगिया ने भारत की ओर से एक मात्र टी20 मैच खेला जिसमें उन्होंने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाये. वनडे में मोंगिया ने 57 मैच खेले जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 1230 रन बनाये.

भारत की ओर से टी20 खेलने वाले मोंगिया पहले खिलाड़ी

दिनेश मोंगिया के बारे में बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि भारत की ओर से टी20 मैच खेलने वाले वो पहले क्रिकेटर हैं. उन्होंने 2004 में पहला टी20 मैच लंकाशायर के लिए खेला.

मोंगिया को बीसीसीआई ने किया था बैन

मोंगिया का नाम विवादों से भी जुड़ा. मोंगिया को बीसीसीआई ने क्रिकेट खेलने से बैन भी कर दिया था. दरअसल मोंगिया ने कपिल देव की ओर से शुरू किये गये विवादास्पद इंडियन क्रिकेट लीग में हिस्सा लिया था. बीसीसीआई ने आईसीएल में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को खेलने से मना किया था, लेकिन मोंगिया नहीं माने, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel