10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया को डरा रहा धर्मशाला का यह रिकॉर्ड और मौसम, कोहली की नजर इस ‘विराट’ रिकॉर्ड पर

न्यूजीलैंड से मिली वनडे और टेस्ट सीरीज में हार को भूलकर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पहले वनडे मैच में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी.

न्यूजीलैंड से मिली वनडे और टेस्ट सीरीज में हार को भूलकर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में खेले जानेे वाले पहले मुकाबले में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी. तीन मैचों की शृंखला के पहले मैच के लिए दोनों ही टीमों मंगलवार को धर्मशाला पहुंच चुकी हैं.

इस मैच को लेकर टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया. मैच को लेकर भारतीय फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करेगी, लेकिन धर्मशाला में टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब रहा है.

इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो वनडे मैचों में टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड 50:50 है यानी यहां खेले गए चार मैचों में से दो में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि भारत ने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच तो नहीं खेला है. लेकिन टी-20 में भी भारत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50- 50 का ही है. भारत ने धर्मशाला में अफ्रीकी टीम के खिलाफ दो टी-20 खेला है. जिसमें 1 में उसे जीत और 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है.

धर्मशाला में भारत का एकदिवसीय रिकॉर्ड

27 जनवरी, 2013 को भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच खेला गया था. इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पहले खेलते हुए 226 रन बनाए, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने केवल तीन विकेट गवांंकर लक्ष्‍य को हासिल कर लिया. इस तरह इंग्‍लैंड की टीम ने धर्मशाला में खेलेे गयेे पहलेे वनडे मैच को सात विकेट से जीत लिया.

17 अक्टूबर, 2014 को भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच हुआ. इसमें वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत ने छह विकेट खोकर 330 रन का लक्ष्‍य दिया, वेस्टइंडीज की पारी 271 रन पर ही सिमट गई. इस तरह भारत ने 59 रन से मैच अपने नाम कर लिया.

16 अक्टूबर, 2016 को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया, इसमें भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. न्यूजीलैंड की टीम 190 रन पर ही सिमट गई. भारत ने 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. 10 दिसंबर, 2017 को भारत बनाम श्रीलंका मैच हुआ, इसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. भारत की पारी 112 रन पर थम गई, श्रीलंका ने तीन विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

मैच में बारिश बन सकता है विलेन

मैच से पहले बारिश टीम इंडिया और भारतीय फैंस दोनों के लिए विलेन का किरदार निभा सकती है, मंगलवार रात को धर्मशाला में भारी बारिश हुई. बुधवार को भी बारिश का दौर चलता रहा. साउथ अफ्रीका की टीम को अभ्यास करने का कम ही मौका मिला, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने सुबह के सत्र में अभ्यास किया.

सौरव गांगुली और राहुल के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं कोहली

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेला जाने वाला एकदिवसीय मैच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए काफी अहम है. विराट कोहली इस मैच में राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दरअसल राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली भारत की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. विराट को राहुल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 23 रनों की दरकार है वहीं सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें 27 रनों की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें