33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

INDW vs ENGW: रन आउट विवाद पर आया दीप्ति शर्मा का बयान, कहा- चार्ली डीन को कई बार दी थी चेतावनी

भारत और इंग्लैंड के मुकाबले में एक रन आउट चर्चा का विषय बना हुआ है. इस विवाद पर अब दीप्ति शर्मा ने खुद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहले कई बार चेतावनी दी थी. दीप्ति ने कहा कि चेतावनी देने के बाद भी चार्ली डीन का रवैया नहीं बदला. ऐसे में हम और कर भी क्या सकते थे. मैंने नियम के अनुसार काम किया.

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने तीसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में चार्ली डीन को रन आउट करने के फैसले का बचाव करते हुए सोमवार को यहां कहा कि इंग्लैंड टीम की इस बल्लेबाज को आउट करने से पहले कई बार आगाह किया गया था. दीप्ति ने नॉन स्ट्राइक छोर पर गेंदबाजी करने से पहले आगे निकल गयी डीन को रन आउट किया जिससे भारत यह मैच जीतने में सफल रहा. चार्ली डीन तब 47 रन पर खेल रही थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी.

खेल के नियमों के अनुसार हुआ रनआउट

यह रन आउट खेल के नियमों के अनुसार था लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी इससे खुश नहीं थे. दीप्ति के इस तरीके ने एक बार फिर से ‘खेल भावना’ को लेकर बहस शुरू कर दी. दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड से भारत वापस पहुंचने के बाद कहा, ‘यह हमारी योजना थी क्योंकि वो बार बार ऐसा कर रही थी हम पहले ही उसे चेतावनी दे चुके थे. हमने नियमों और दिशा-निर्देशों के मुताबिक अपना काम किया.’

Also Read: दीप्ति शर्मा का चार्ली डीन को रन आउट करना नियमों के अनुकूल, लेकिन कई इंग्लिश खिलाड़ी नाखुश
इस रन आउट पर हो रहा है बवाल

रन आउट के इस तरीके को फिलहाल ‘अनुचित तरीके’ में रखा गया है लेकिन अगले महीने से लागू होने वाले आईसीसी खेल के नियमों में इसे ‘रन आउट’ की श्रेणी में कर दिया जायेगा. दीप्ति ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों ने डीन को आउट करने से पहले अंपायर को भी उनके बार-बार क्रीज से बाहर निकलने के बारे में बताया था. उन्होंने कहा, ‘अंपायर को बोला था हम लोगों ने, फिर भी वह बाहर निकल रही थी. ऐसे में हम लोग कुछ नहीं कर सकते थे.’

झूलन गोस्वामी ने लिया संन्यास

पच्चीस साल की दीप्ति ने कहा कि टीम झूलन गोस्वामी को जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई देना चाहती थी. झूलन गोस्वामी का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था. उन्होंने कहा, ‘हर टीम को जीतना होता है. उनके आखिरी मैच में हम चाहते थे कि हम जीत के साथ उन्हें विदाई दे. उसके हिसाब से टीम के तौर पर हम जो कर सकते थे वह हमने किया.’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 355 विकेट लेने वाली झूलन और दीप्ति घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं. इंग्लैंड के सफल दौरे से यहां पहुंचने पर दोनों का शानदार स्वागत किया गया.

Also Read: दीप्ति शर्मा द्वारा चार्ली डीन के रन आउट का फैसला ‘सही तरीके’ से लिया गया, एमसीसी ने लगायी मुहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें