IPL 2021 आईपीएल 2021 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया और प्वाइंट टेबल के टॉप पर कब्जा जमा लिया. दिल्ली ने चेन्नई के लक्ष्य 137 रन को 7 विकेट खोकर 19.4 ओवर में 139 रन बनाकर हासिल कर लिया. आईपीएल 14 में दिल्ली चेन्नई पर दूसरी जीत है.
दिल्ली की बल्लेबाजी भी उतनी अच्छी नहीं रही, लेकिन सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन ने 35 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाये. जबकि हेटमायर 18 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहे.
शार्दुल ठाकुर ने मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर से वापसी कर दिया है. उन्होंने एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों को आउट कर दिल्ली को बैकफुट पर ला दिया. उन्होंने पहले अश्विन को 3 रन पर अपना पहला शिकार बनाया. फिर धवन जो कि 39 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया. धवन ने 35 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और दो छक्के जमाये.
दिल्ली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 20 ओवर में 135 रन पर रोक दिया. चेन्नई के 5 बल्लेबाज आउट हुए. चेन्नई की ओर से रायडू ने 43 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि गायकवाड़ ने 13, डु प्लेसिस 10, उथप्पा 19, धोनी 18 रन बनाये.
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज डु प्लेसिस और गायकवाड़ आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर गायकवाड़ केवल 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 13 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके जमाये. क्रीज पर इस समय दो नये बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और मोईन अली बल्लेबाजी कर रहे हैं.
दिल्ली और चेन्नई के बीच मुकाबले में दीपक चाहर का रिकॉर्ड शानदार रहा है. खास कर दीपक और पृथ्वी शॉ के बीच मुकाबला काफी शानदार रहा है. दीपक ने पृथ्वी को अब तक 5 बार अपना शिकार बनाया. शॉ अबतक दीपक के 50 गेंदों का सामना कर चुके हैं, लेकिन उसके दीपक ने बाजी मार ली है.
आईपीएल 2021 के पहले चरण में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें चेन्नई पर ऋषभ पंत की टीम का पलड़ा भारी रहा. पंत की अगुआई में दिल्ली ने चेन्नई को बुरी तरह से हराया था. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन बनाया. तो इसके जवाब में दिल्ली ने 3 विकेट खोकर केवल 18.4 ओवर में ही 190 रन बनाकर मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया.
आईपीएल के 50वें मुकाबले में अब से कुछ देर बाद चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें प्वाइंट टेबल में टॉप मौजूद हैं. चेन्नई की टीम 9 मैच जीतकर 18 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है, तो दिल्ली की टीम भी 9 मैच जीतकर 18 अंक लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद है. चेन्नई नेट रनरेट के आधार पर टॉप पर है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए