9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dale Steyn Retirement : अब पिच पर नहीं चलेगी ‘स्टेन गन’, क्रिकेट को कहा अलविदा, लिखा भावुक मैसेज

Dale Steyn Retirement : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपनी कुछ तसवीरें और एक इमोशनल पोस्ट लिखकर संन्यास की घोषणा की.

Dale Steyn Retirement : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपनी कुछ तसवीरें और एक इमोशनल पोस्ट लिखकर संन्यास की घोषणा की.

संन्यास की घोषणा करते हुए डेल स्टेन ने भावुक पोस्ट लिखा और अपने सभी चाहने वालों को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, 20 साल के लंबे सफर में बताने के लिए कई यादें हैं और शुक्रिया अदा करने के लिए बहुत सारे चेहरे हैं. उन्होंने आखिर में वैसे सभी लोगों को उन्होंने धन्यवाद कहा है, जो उनके सफर में साथी रहे.

दक्षिण अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट, 125 टेस्ट और 47 टी20 मैच खेलने वाले डेल स्टेन ने तीन साल पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 21 फरवरी 2019 को आखिरी टेस्ट खेला था. स्टेन ने टेस्ट में 1251 रन और 439 विकेट चटकाये. जबकि वनडे में उन्होंने 365 रन और 196 विकेट चटकाये. वहीं टी20 में 21 रन और 64 विकेट लिये.

Also Read: कौन होगा पीसीबी का नया बॉस ? वसीम अकरम या रमीज राजा

डेल स्टेन ने आखिरी वनडे श्रीलंका के खिलाफ 13 मार्च 2019 को खेला था. जबकि आखिरी टी20 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 फरवरी 2020 को खेला था.

आईपीएल में भी डेल स्टेन का रहा शानदार सफर

डेल स्टेन ने 95 आईपीएल मैच भी खेले हैं. जिसमें उन्होंने 167 रन और 97 विकेट चटकाये. आईपीएल में डेल स्टेन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेकन चार्जस की ओर से खेले. उन्होंने 28 अप्रैल 2008 में आईपीएल में डेब्यू किया और आखिरी मुकाबला 28 अक्टूबर 2020 को यूएई में खेला.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel