17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK v PBKS IPL 2021: केएल राहुल के तूफान में उड़ा चेन्नई, 6 विकेट से जीता पंजाब

IPL 2021 आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. पंजाब ने चेन्नई के लक्ष्य को 13 ओवर में 4 विकेट खोकर 139 रन बनाकर हासिल कर लिया. चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 134 रन बनाये थे. मैच से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

लाइव अपडेट

चेन्नई की लगातार तीसरी हार

प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद चेन्नई की यह लगातार तीसरी हार थी. राजस्थान ने 7 विकेट से हराया, फिर दिल्ली ने 3 विकेट से हराया, फिर पंजाब ने 6 विकेट से धोनी सेना को रौंद डाला. चेन्नई पर धमाकेदार जीत के बाद पंजाब 14 मुकाबलों में 12 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में पांचवें स्थान पर बनी हुई है.

चेन्नई कीओर से शार्दुल ठाकुर ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की

चेन्नई की ओर से शार्दुल ठाकुर ने एक बार फिर से घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. शार्दुल ने 3 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाये. जबकि दीपक चाहर ने एक विकेट लिये.

पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. जिससे धोनी की टीम का नंबर वन पर पहुंचने का सपना टूट गया. चेन्नई का आज आखिरी लीग मैच था. 14 मैच खेलकर चेन्नई की टीम 9 मैच जीतकर 18 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही. केएल राहुल की धमाकेदार पारी के दम पर पंजाब ने 13 ओवर में 4 विकेट खोकर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया. चेन्नई ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 134 रन बनाया था. राहुल 42 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्के लगाकर 98 रन बनाकर नाबाद लौटे.

पंजाब को तीसरा झटका, शाहरुख खान 8 रन बनाकर आउट

राहुल चाहर ने पंजाब को तीसरा झटका दिया. शाहरुख खान को चाहर ने 8 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. शाहरुख ने 10 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक छक्का जमाया.

केएल राहुल की तूफानी पारी, 25 गेंदों में जमाया अर्धशतक

पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने तूफानी पारी खेलते हुए 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. राहुल ने 27 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाये हैं और अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं.

लॉर्ड शार्दुल की घातक गेंदबाजी, पंजाब को दिया दूसरा झटका

शार्दुल ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में पंजाब को दो झटका दिया. उन्होंने पहले मयंक अग्रवाल को 12 रन पर आउट किया, फिर सरफराज खान को शून्य पर आउट कर दिया.

पंजाब को पहला झटका, मयंक 12 रन बनकार आउट

चेन्नई के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की. कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलायी. लेकिन शार्दुल ठाकुर ने मयंक को 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया. मयंक ने 12 गेंदों में दो चौकों की मदद से 12 रन बनाये.

पंजाब की ओर से जॉर्डन और अर्शदीप ने चटकाये सबसे अधिक विकेट 

पंजाब की ओर से जॉर्डन और अर्शदीप सिंह ने सबसे अधिक विकेट चटकाये. दोनों ने दो-दो विकेट चटकाये. जबकि शमी और बिश्नोई ने एक-एक विकेट चटकाये.

चेन्नई ने पंजाब को दिया 135 रन का लक्ष्य

डु प्लेसिस के 76 रनों की तूफानी पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 134 रन का स्कोर खड़ा किया. डु प्लेसिस ने 55 गेंदों का सामना किया, जिसमें 8 चौके और दो छक्के जमाये. चेन्नई की ओर से डु प्लेसिस को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने निराश किया. हालांकि जडेजा ने 15 रन बनाकर नाबाद रहे. धोनी ने एक बार फिर निराश किया और केवल 12 रन बनाकर आउट हो गये.

चेन्नई को 6ठा झटका, डु प्लेसिस अर्धशतक बनाकर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में 6ठा झटका लगा. फॉफ डु प्लेसिस 55 गेंदों में 76 रन बनकार शमी की गेंद पर आउट हुए. डु प्लेसिस ने 8 चौके और दो छक्के जमाये.

चेन्नई को पांचवां झटका, धोनी 12 रन बनाकर आउट

चेन्नई को 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर पांचवां झटका लगा. धोनी दो चौकों की मदद से 15 गेंदों में केवल 12 रन बनाये. धोनी को रवि बिश्नोई ने अपना शिकार बनाया.

चेन्नई को चौथा झटका, रायडू 4 रन बनाकर आउट

चेन्नई को 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. रायडू केवल 4 रन बनाकर आउट हुए. रायडू को क्रिस जॉर्डन ने अपना दूसरा शिकार बनाया. रायडू ने 5 गेंदों का सामना किया.

चेन्नई को तीसरा झटका, उथप्पा दो रन बनाकर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स को 8वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा झटका लगा. उथप्पा दो रन बनाकर आउट हुए. उथप्पा को जॉर्डन ने आउट किया. उथप्पा के आउट होने के बाद रायडू बल्लेबाजी करने आये हैं.

चेन्नई की खराब शुरुआत, गायकवाड़ के बाद मोईन भी आउट

चेन्नई को 6ठे ओवर की चौथी गेंद पर दूसरा झटका लगा है. मोईन अली खाता खोले बिना अर्शदीप की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गये. अली ने 6 गेंदों का सामना किया.

5 ओवर की समाप्ति पर चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 20 रन

5 ओवर की समाप्ति पर चेन्नई का स्कोर 1 विकेट पर 20 रन है. क्रीज पर इस समय मोईन अली और डुप्लेसिस बल्लेबाजी कर रहे हैं.

चेन्नई की खराब शुरुआत, गायकवाड़ 12 रन बनाकर आउट

चेन्नई की शुरुआज ठीक नहीं रही है. चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप सिंह ने रुतुराज गायकवाड़ को अपना शिकार बनाया. गायकवाड़ ने 14 गेंद में एक चौके की मदद से 12 रन बनाये.

3 ओवर की समाप्ति पर चेन्नई का स्कोर 14 रन 

3 ओवर की समाप्ति पर चेन्नई का स्कोर बिना नुकसान के 14 रन है. इस समय गायकवाड़ 12 और डुप्लेसिस 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

चेन्नई की धीमी शुरुआत, गायकवाड़ और डु प्लेसिस मैदान पर

चेन्नई की धीमी शुरुआत है. क्रीज पर गायकवाड़ और डु प्लेसिस मौजूद हैं. पहले ओवर में चेन्नई की टीम ने केवल 3 रन बनाया.

केएल राहुल पंजाब की ओर से रच सकते हैं इतिहास

केएल राहुल पंजाब की ओर से आज बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. राहुल अगर चेन्नई के खिलाफ 28 रन बना लेते हैं, तो पंजाब की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इस मामले में वो शॉन मार्श को पीछे छोड़ देंगे. मार्श ने 2477 रन बनाये हैं.

आईपीएल में पंजाब के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भारी

आईपीएल में पंजाब और चेन्नई के बीच अबतक 25 बार मुकाबला हो चुका है. जिसमें धोनी की टीम ने दबदबा बनाये रखा है. चेन्नई ने पंजाब को 16 बार हराया है, तो पंजाब की टीम को केवल 9 बार ही जीत मिल पायी है.

पंजाब की टीम में एक बदलाव

पंजाब किंग्स में एक बदलाव किया गया है. निकोल्स पूरन की जगह पर क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया गया है.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी धोनी की सेना

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स पहले बल्लेबाजी करेगी.

दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला

दुबई : दुबई में आज पंजाब किंग्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला है. चेन्नई के पास एक बार फिर से प्वाइंट टेबल में नंबर वन बनने का मौका है. आज का मैच जीतने बाद एम एस धोनी की टीम एक नंबर पर पहुंच जायेगी. वहीं पंजाब के लिए यह मैच कोई खास नहीं है. वह अब क्वालिफाई करने की रेस में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें