36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Cricket World Cup 1983: आज ही के दिन कपिल देव ने खेली थी वो पारी जिसने बदल दी भारतीय क्रिकेट की किस्मत

Cricket World Cup 1983: आज ही के दिन 1983 में, कपिल देव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी 175* रनों की शानदार पारी खेली थी. उनके हर चौके छक्के पर दर्शक झूमकर उनका उत्साह बढ़ाते रहे.

Cricket World Cup 1983: भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव की 175 रनों की पारी शायद ही कोई भूला सकता है. 38 साल पहले का वह आज का ही दिन था जब वर्ल्ड कप के दौरान कपिल पिच पर थे. उनके सामने जिंम्बाबे की टीम थी. भारत के लिए संकट की घड़ी थी. भारत के सभी अगले बल्लेबाज पिच छोड़कर जा चुके थे.ऐसे में सारी जिम्मेदारी कप्तान कपिल देव पर थी. उन्होंने पारी को संभालते हुए विपक्षी टीम को जमकर धोया.

आज ही के दिन 1983 में, कपिल देव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी 175* रनों की शानदार पारी खेली थी. उनके हर चौके छक्के पर दर्शक झूमकर उनका उत्साह बढ़ाते रहे. कपिल ने भी अपने प्रशंसको को निराश नहीं किया और नाबाद 175 रन का पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. टुनब्रिज वेल्स में टॉस जीतकर कपिल देव ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और भारतीय टीम के बल्लेबाज जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गये.

Also Read: WTC Final 2021: टेस्ट में ‘विराट’ बनने उतरेगी कोहली एंड कंपनी, टीम इंडिया के कप्तान बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

एक समय में, भारत 17/5 से पिछड़ रहा था और ऐसा लग रहा था कि भारत 50 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगा लेकिन जिम्बाब्वे की टीम को कहां पता था कि टीम इंडिया के कप्तान का आना अभी बाकी है. कपिल देव ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए और भारत को खेल में बनाए रखा. कपिल देव की इस पारी के दम पर भारत 266/8 का स्कोर खड़ा कर सका.

मदन लाल और रोजर बिन्नी ने गेंद के साथ कमाल किया. जिंबाब्वे के 5 विकेट चटकाए और जवाब में 235 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई. भारत ने मैच जीता, और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जगह बनाई. कपिल के इस पारी का वीडियो नहीं मिलता है क्योंकि उस दिन बीबीसी में हड़ताल चल रहा था. क्रिकेट फैन कपिल की इस पारी को नहीं देख पाने का मलाल देखा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें