29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WTC Final 2021: टेस्ट में ‘विराट’ बनने उतरेगी कोहली एंड कंपनी, टीम इंडिया के कप्तान बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

ICC WTC Final 2021: विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होने के बावजूद वह कोई खिताब अपने नाम नहीं कर पाये हैं.

ICC WTC Final 2021: करोड़ों प्रशंसको की अपेक्षाओं के साथ भारतीय टीम पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड टीम के सामने उतरेगी, तो टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत के साथ इतिहास में नाम दर्ज कराने को आतुर विराट कोहली की ‘आक्रामकता’ का सामना केन विलियम्सन की ‘कूल कप्तानी’ से होगा. क्रिकेटरों के लिए सर्वोपरि माने जाने के बावजूद पांच दिनी क्रिकेट को 144 साल के गौरवशाली इतिहास के बाद दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू करनी पड़ी.

कोहली बना सकते हैं विश्व रिकॉर्ड

जहां तक कोहली का सवाल है, तो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होने के बावजूद वह कोई खिताब अपने नाम नहीं कर पाये हैं. बतौर कप्तान उन्होंने अपना लोहा मनवाया है, पर महेंद्र सिंह धौनी से तुलना उनके लिए आसान नहीं रही है. 41-41 शतक कप्तान के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगा कर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ शीर्ष पर हैं. इस मैच में एक शतक लगाते ही अधिक सेंचुरी लगानेवाले दुनिया के पहले कप्तान बन जायेंगे.

Also Read: WTC Final से पहले कोहली की बहन भावना ने शेयर की टीम इंडिया की फोटो, लिखा स्पेशल मैसेज

  • ड्यूक बॉल से खेला जायेगा मैच

फाइनल मैच साउथैम्पटन में इंग्लैंड में बनी ड्यूक बॉल से खेला जायेगा. दोनों टीमें घरेलू क्रिकेट में यह बॉल इस्तेमाल नहीं करतीं, इसलिए दोनों के लिए यह न्यूट्रल बॉल एक चैलेंज होगी. ड्यूक बॉल स्विंग और सीम बॉलिंग की मददगार होती है.

  • मैच का प्रसारण दूरदर्शन पर भी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से होनेवाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलावा दूरदर्शन के खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जायेगा, जिससे दूरदराज के इलाकों में रहने वाले दर्शक भी आसानी से इस मुकाबले का लुत्फ उठा पायेंगे

विजेता को मिलेंगे 11.71 करोड़ रुपये और गदा

टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने पर विजेता को 11.71 करोड़ रुपये, वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप से कम; साथ में टेस्ट चैंपियनशिप गदा भी मिलेगी. उपविजेता को करीब 5.85 करोड़ रुपये मिलेंगे. मैच ड्रॉ रहने पर बराबर बंटेगी राशि अगर मैच ड्रॉ रहता है या बारिश के कारण खेल संभव नहीं हो पाता है, तो दोनों टीमों को 12-12 लाख डॉलर (8.78-8.78 करोड़ रुपये) दिए जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें