Man Died of Heart Attack While Playing Cricket: क्रिकेट का रोमांच पूरी दुनिया में सिर चढ़कर बोलता है. क्रिकेट देखना, खेलना और इससे जुड़े अपडेट्स पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं. पर क्या हो जब क्रिकेट मैच के दौरान किसी शख्स की जान चली जाए. जी हां ऐसी ही घटना गुजरात के राजकोट से सामने आई है. जहां एक शख्स की मौत क्रिकेट मैच के दौरान हो गई. दरअसल, क्रिकेट का मैच खेल रहे शख्स को अचानक हार्ट अटैक आया और वह जमीन पर गिर गया. इस घटना के तुंरत बाद उसे अस्पताल भी ले जाया गया हालांकि उसकी जान नहीं बच पाई.
राजकोट में क्रिकेट खेलते वक्त शख्स की गई जान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में जान गंवाने वाले शख्स का नाम मयूर बताया गया है. जिसकी उम्र 45 वर्ष थी. वह हर रविवार को अपने दोस्तों के साथ रेसकोर्स मैदान पर क्रिकेट खेलने जाता था. यह पूरी घटना मयूर के मैच में फील्डिंग के दौरान हुई. जब वह फील्डिंग कर रहा था उसी वक्ट उसे हार्ट अटैक आया और वह तुरंत जमीन पर गिर गया. मयूर को गिरता देख उसके दोस्तों ने तुरंत उसे अस्पातल लेकर गए. हालांकि उसकी जान नहीं बच पाई और डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी देते हुए मयूर के परिवार वालों ने मीडिया को बताया कि वह हर रविवार को दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जाया करता था. वह इस रविवार को भी गया था पर उसके साथ यह अप्रिय घटना घट गई.
डेढ़ महीने में 8 लोगों की जान खेल के दौरान गई
आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी शख्स की जान खेल के दौरान गई है. पिछले डेढ़ महीन में खेल के दौरान हार्ट अटैक के 10 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 8 लोगों की जान गई है. गौरतलब कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल को सबसे अच्छा माना जाता है. ऐसे में इस तरह की घटना होना लोगों के अंदर खौफ पैदा कर सकता है.