Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिकलटन (103 रन) के पहले वनडे शतक और तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में अफगानिस्तान को 107 रनों से रौंद दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए रिकलटन के शतक और तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 315 रन का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान के लिए केवल रहमत शाह (90) एकमात्र बल्लेबाज थे जो क्रीज पर टिककर खेले लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला. उनके अलावा दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 18 रन का रहा.
208 रन पर सिमट गई बांग्लादेश की टीम
लगातार विकेट गंवाते हुए पूरी टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर सिमट गई. इस तरह अफगानिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पदार्पण मैच में हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाजों में कागिसो रबाडा ने 3, लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर ने 2-2 जबकि मार्को यानसेन ने एक विकेट झटका. इससे पहले रिकलटन ने आक्रमक बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 106 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा.
An emphatic win helped kick off South Africa's #ChampionsTrophy campaign in style 🤩
— ICC (@ICC) February 21, 2025
Match Highlights 🎥#AFGvSAhttps://t.co/P2aKGO8fwh
कप्तान के साथ रिकलटन ने की शतकीय साझेदारी
रिकलटन ने कप्तान तेम्बा बावुमा (58 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 129 रन की शतकीय साझेदारी निभाई. बावुमा (76 गेंद, 5 चौके) के अलावा टीम के लिए रासी वान डर डुसेन (52 रन, 3 चौके, 2 छक्के) और ऐडन मारक्रम (नाबाद 52 रन, 6 चौके, 1 छक्का) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. मैदान में अफगानिस्तान के समर्थकों की भरमार थी. अफगानिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन उनकी ख्याति के अनुरूप नहीं रहा जिसमें राशिद खान को कोई विकेट नहीं मिला जिन्होंने 10 ओवर में 59 रन दिए.
मोहम्मद नबी ने उठाया अनुभव का फायदा
टीम के लिए अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नबी ने 51 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए जबकि फजलहक फारूकी, अजमतुल्लाह ओमरजई और नूर अहमद को एक एक-विकेट मिला. बाएं हाथ के बल्लेबाज रिकलटन ने स्पिनर राशिद और नबी तथा चाइनामैन नूर अहमद के खिलाफ अच्छा फुटवर्क दिखाते हुए उन्हें दबाव नहीं बनाने दिया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने मजबूत बैकफुट का भी अच्छा नजारा पेश करते हुए कट और पुल शॉट लगाए. पर 36वें ओवर में दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हो गए.