28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bradman 112th Birthday : ब्रैडमैन के वे रिकॉर्ड जिसे सचिन, लारा जैसे दिग्गज भी नहीं तोड़ पाये

Sir don Bradman Birthday, Bradman records, Sachin, Lara जब सर डॉन ब्रैडमैन की बात आती है तो सभी के जेहन में उनका 99.94 का टेस्ट औसत तैरने लग जाता है लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के नाम पर कई अन्य ऐसे टेस्ट रिकार्ड हैं जो पिछले सात दशक से भी अधिक समय से अछूते बने हुए हैं.

नयी दिल्ली : जब सर डॉन ब्रैडमैन की बात आती है तो सभी के जेहन में उनका 99.94 का टेस्ट औसत तैरने लग जाता है लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के नाम पर कई अन्य ऐसे टेस्ट रिकार्ड हैं जो पिछले सात दशक से भी अधिक समय से अछूते बने हुए हैं.

ब्रैडमैन का जन्म आज से ठीक 112 साल पहले 27 अगस्त 1908 को न्यू साउथ वेल्स के कूटामुंद्रा में हुआ था. उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 6996 रन बनाये और अगर वह अपनी करियर की अंतिम पारी में शून्य पर आउट होने के बजाय चार रन भी बना लेते तो उनका औसत 100 पहुंच जाता.

बहरहाल ब्रैडमैन का औसत दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिये सपना ही बना रहा है. अगर आंकड़ों पर गौर करें तो कम से कम 20 पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में सर्वाधिक औसत के मामले में ब्रैडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के ही मार्कस लाबुशेन का नंबर आता है जिनका औसत अभी 63.43 की औसत से रन बनाये हैं.

लाबुशेन अभी खेल रहे हैं और उनके औसत में परिवर्तन हो सकता है. किसी एक शृंखला में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है. उन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पांच मैचों में 974 रन बनाये थे. उन्होंने तब वॉली हैमंड (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1928-29 में 905 रन) का रिकार्ड तोड़ा था.

कप्तान के रूप में एक शृंखला में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है. उन्होंने 1936-37 में इंग्लैंड के खिलाफ 810 रन बनाये थे. इंग्लैंड के ग्राहम गूच 1990 में भारत के खिलाफ तीन मैचों में 752 रन बनाकर इसके करीब पहुंचे थे. यह शृंखला अगर पांच मैचों की होती तो गूच संभवत: यह रिकार्ड तोड़ सकते थे। किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक रन और शतक लगाने का रिकार्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है.

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट में 5028 रन बनाये हैं जिसमें 19 शतक शामिल हैं. रन बनाने के मामले में उनके बाद जैक हॉब्स (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3636) और सचिन तेंदुलकर (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3630) तथा शतकों के मामले में सुनील गावस्कर (वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक) का नंबर आता है.

टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में लीड्स टेस्ट में एक दिन में 309 रन ठोक दिये थे. हैमंड (न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 1933 में 295) और वीरेंद्र सहवाग (श्रीलंका के खिलाफ 2009 में मुंबई में 284) ही उनके करीब पहुंच पाये.

ब्रैडमैन का सर्वाधिक टेस्ट शतकों का रिकार्ड तो वर्षों पहले गावस्कर ने तोड़ दिया था लेकिन सर्वाधिक दोहरे शतक (12) का रिकार्ड अब भी उनके नाम पर है. कुमार संगकारा (11) दूसरे नंबर है. वर्तमान बल्लेबाजों में विराट कोहली (सात) ब्रैडमैन के रिकार्ड तक पहुंच सकते हैं.

ब्रैडमैन के नाम पर दो तिहरे शतक भी दर्ज हैं जबकि एक बार वह 299 रन बनाकर नाबाद रहे थे. यही नहीं सबसे कम पारियों में 2000 (22 पारियां), 3000 (33), 4000 (48), 5000 (56) और 6000 (68) टेस्ट रन बनाने का रिकार्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें