India vs Australia, Ind vs Aus 2nd Test Day 3 Live Cricket Score Streaming Online on Sony Ten 1, Sony Ten 3, Sony Liv Live TV Cricket Today Match Watch Online: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल आज समाप्त हो गया. स्टंप तक आस्ट्रेलिया पर भारत को मात्र दो रन की बढ़त हासिल थी. ऐसे में भारत बड़ी जीत की ओर तो अग्रसर है, लेकिन उसने पारी से जीत का मौका गंवा दिया है. चूंकि भारतीय बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर हावी हैं इसलिए चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद वे जल्द से जल्द टीम आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समाप्त करना चाहेंगे. इससे पहले आज सुबह तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत ने बल्लेबाजी जारी रखी और 326 रन पहली पारी में बनाए. इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 131 रन की बढ़त बनाकर विरोधी खेमे को दबाव में डाल दिया है. इसके बाद गेंदबाजी को उतरी टीम ने आते ही कहर मचा दिया और जो बर्न्स को उमेश यादव ने आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका तब लगा जब स्कोर 4 रन ही था
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. तीसरे दिन का मैच समाप्त होने तक भारत बड़ी जीत की ओर अग्रसर हो गया है हालांकि अब वह एक पारी से जीत दर्ज नहीं कर पायेगा क्योंकि आस्ट्रेलिया पर अब उसे मात्र दो रन की बढ़त हासिल है. कल जब आस्ट्रेलिया के बल्लेेबाज बैटिंग के लिए उतरेंगे तो उनके सामने किसी भी तरह पिच पर टिके रहने का लक्ष्य होगा, लेकिन अभी दो दिन का मैच बाकी है और उसके चार विकेट शेष हैं. ऐसे में भारत की जीत एक तरह से तय ही है अगर पहले टेस्ट मैच की बैटिंग दोबारा ना सामने आये तो.
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया की टीम लड़खड़ा गयी है और कप्तान पेन मात्र एक रन बनाकर रविंद्र जडेजा के शिकार बने हैं. पेन को पंत ने लपका. अभी आस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 104 रन है. अभी भी भारत को 26 रन की बढ़त प्राप्त है.
भारतीय टीम के 326 रन पर आलआउट के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हुई और पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने मेडन डाला. क्रीज पर मौजूद थे जो बर्न्स और मैथ्यू वेड. इसके बाद बॉलिंग करने आए उमेश यादव ने जो बर्न्स को उमेश यादव ने ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया. इस तरह भारत को पहली सफलता मिली.
भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 195 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 48 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाये. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार और आर अश्विन ने तीन विकेट लिये. जवाब में भारत ने पहले दिन खेल समाप्ति तक 36 रन बना लिये हैं. मयंक अग्रवाल शून्य के निजी स्कोर पर आउट हो गये.
दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक स्मिथ सात साल में पहली बार मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जीरो पर आउट हुए हैं. इससे पहले यहां खेले गए छह मैचों में उनके नाम चार शतक हैं. आपको बता दें कि 2016 में पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो मैच खेला गया था उसमें भी स्मिथ बिना खाता खोले पबेलियन लौट गए थे और अब चार साल बाद मेलबर्न में ऐसा हुआ कि भारत के खिलाफ स्मिथ ऑस्ट्रेलिया में ही रहते हुए खाता नहीं खोल पाए. इस बीच उन्होंने तमाम मैचों की कुल 51 पारियां खेलीं.
बुमराह के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपना कारनामा दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 2 बड़े झटके दिए. पहला विकेट स्टीव स्मिथ का लिया और उन्हें बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस भेज दिया. उनका कैच चेतेश्वर पुजारा ने लपका. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बैट्समैन ओप मैथ्यू वेड को उन्होंने रविंद्र जडेडा के हाथों कैच कराकर 30 रन पर आउट कर दिया.
सुबह ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतते हुए पहले बैटिंग ली. लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए थे. भारत की ओर से 2 बड़ी सफलता आर. अश्विन ने दिलाई जबकि एक विकेट बुमराह ने लिया. फिलहाल, मार्नस लाबुशाने और ट्रेविस हेड क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारतः अजिंक्य रहाणे ;कप्तान, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया टीमः जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पैन ;विकेटकीपर और कप्तान, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड,