17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BCCI ने पूर्व क्रिकेटरों और अंपायरों को दिया बड़ा तोहफा, बढ़ा दी मासिक पेंशन, जानें कितनी हुई बढ़ोतरी

बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटरों और अंपायरों को एक बड़ा गिफ्ट दिया है. बीसीसीआई ने उनके मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की है. कुछ में तो 100 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसे बीसीसीआई का कर्तव्य बताया. वहीं जय शाह ने कहा कि 900 लोगों को फायदा मिलेगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को पूर्व क्रिकेटरों (पुरुष और महिला दोनों) और पूर्व अंपायरों की मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि हमारे पूर्व क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति का ध्यान रखा जाए. बीसीसीआई के अधिकारियों ने बैठक कर इस पर फैसला किया है. जिसमें सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरूण सिंह धूमल भी मौजूद थे.

सौरव गांगुली ने कही यह बात

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि खिलाड़ी जीवन रेखा बने रहते हैं और एक बोर्ड के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि एक बार उनके खेलने के दिन खत्म हो जाएं तो हम उनका खयाल रखें. उन्होंने कहा कि अंपायर अनसंग हीरो रहे हैं और बीसीसीआई वास्तव में उनके योगदान को महत्व देता है.

Also Read: IPL Media Rights: बीसीसीआई को अब तक हो चुकी है 46000 करोड़ की बंपर कमाई, दो और पैकेज की नीलामी जारी
900 कर्मियों को मिलेगा फायदा

बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने कहा कि हमारे क्रिकेटरों का कल्याण चाहे वह पूर्व या वर्तमान हो, सर्वोच्च प्राथमिकता है. और पेंशन राशि बढ़ाना उस दिशा में एक कदम है. जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई पिछले कुछ वर्षों में अंपायरों के योगदान को महत्व देता रहा है और यह भारतीय क्रिकेट के लिए उनकी मेहनती सेवाओं के लिए आभार व्यक्त करने का एक तरीका है. कुल 900 कर्मियों को योजना का लाभ मिलेगा, जिसमें से 75 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों को 100 प्रतिशत की वृद्धि मिल रही है.

एक जून 2022 से होगा लागू

बीसीसीआई के मानद कोषाध्यक्ष, अरुण सिंह धूमल ने कहा कि बीसीसीआई आज जो कुछ भी है, वह अपने पूर्व क्रिकेटरों और अंपायरों के योगदान के कारण है. धूमल ने आगे कहा कि हमें मासिक पेंशन में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है और यह हमारे पूर्व क्रिकेटरों की बेहतरी के लिए एक इशारा होगा. बीसीसीआई ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. नया पेंशन एक जून 2022 से लागू होगा.

Also Read: IPL Media Rights: बीसीसीआई को अब तक हो चुकी है 46000 करोड़ की बंपर कमाई, दो और पैकेज की नीलामी जारी
कितना बढ़ा पेंशन

पुराना पेंशन – नया पेंशन

15,000 रुपये – 30,000 रुपये

22,500 रुपये – 45,000 रुपये

30,000 रुपये – 52,500 रुपये

37,500 रुपये – 60,000 रुपये

50,000 रुपये – 70,000 रुपये

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel