भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा को आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप के लिए कप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका दौर और दक्षिण अफ्रीका में ही अगले साल होने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप के लिए टीम का चयन किया है. शेफाली वर्मा को टीम की कमान सौंपी गयी है.
14 से 29 जनवरी तक होंगे वर्ल्ड कप के मैच
आईसीसी महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण का आयोजन जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में किया जायेगा. इसमें 16 टीमें होंगी और इसका आयोजन 14 से 29 जनवरी, 2023 तक होगा. भारत को दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप डी में रखा गया है. प्रत्येक समूह की शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स राउंड में आगे बढ़ेंगी. कुल 12 टीमों को लेकर छह-छह टीमों का दो समूह बनाया जायेगा.
29 जनवरी को खेला जायेगा फाइनल
प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें फिर सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. सेमीफाइनल मुकाबला 27 जनवरी को पोटचेफस्ट्रूम में जेबी मार्क्स ओवल में खेला जायेगा. फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को इसी मैदान पर होगा. भारतीय टीम में विकेटकीपर के रूप में दो खिलाड़ियों ऋचा घोष और हर्षिता बसु का चयन किया गया है. श्वेता सहगल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
ICC अंडर-19 महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम
शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी : शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री.
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय U19 महिला टीम
शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी, शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री.
मैच का शेड्यूल
पहला टी20 मुकाबला : 27 दिसंबर 2022.
दूसरा टी20 मुकाबला : 29 दिसंबर 2022.
तीसरा टी20 मुकाबला : 31 दिसंबर 2022.
चौथा टी20 मुकाबला : 02 जनवरी 2023.
पांचवां टी20 मुकाबला : 04 जनवरी 2023.