मुख्य बातें
ICC T20 World Cup 2022 टी-20 विश्वकप के सुपर 12 मुकाबले में आज पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पहली जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है. मार्कस स्टोइनिस ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 158 रनों के लक्ष्य तक पहुंचने में काफी मदद मिली. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने भी बीच में रनों को गति दी. एक छोर से कप्तान एरोन फिंच जमे रहे. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाये थे. ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
