मुख्य बातें
ICC Cricket World Cup 2023, Australia vs Sri Lanka: ऑस्ट्रेलिया ने लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की है. इस जीत से ऑस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास वापस लौटा होगा. पहले एडम जम्पा ने 4 विकेट चटकाकर श्रीलंका को 209 के स्कोर पर रोकने में मदद की. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर 35.2 ओवर में यह मुकाबला जीत लिया. मिशेल मार्श और जोश इंग्लिस ने अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की बल्लबाजी ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया.
