भारतीय क्रिकेट टीम के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा जो अभी आस्ट्रेलिया में कोरेंटिन हैं ने अपनी पत्नी और बच्ची को क्रिसमस की बधाई दी है. रोहित शर्मा ने रितिका और अपनी बिटिया की प्यारी सी तसवीर ट्वीट करके उन्हें क्रिसमस की बधाई दी है और लिखा है-मिस यू माई गर्ल.
गौरतलब है कि रोहित शर्मा अभी आस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ हैं. ऐसी संभावना है कि वे तीसरे टेस्ट मैच से टीम के साथ जुड़ जायेंगे. वे आईपीएल के दौरान चोटिल हो गये थे और उन्हें हैमस्टिंग इंज्युरी हुई थी. जिसके कारण आस्ट्रेलिया टीम की जब घोषणा हुई तो उनका नाम टीम के साथ घोषित नहीं किया गया था, लेकिन बाद में उनका नाम टीम में शामिल किया गया.
हाल ही में रितिका का जन्मदिन था उस वक्त भी रोहित शर्मा ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में रितिका को बर्थडे विश किया था. रोहित शर्मा और रितिका की शादी साल 2015 में हुई थी. इन दोनों की बेटी समायरा अब दो साल की हो गयी है.समायरा को रोहित बहुत प्यार करते हैं और अकसर उनकी तसवीर सोशल मीडिया में शेयर करते हैं.
Posted By : Rajneesh Anand