18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Australia vs England: मिचेल स्टार्क का डे-नाइट टेस्ट में अनोखा अर्धशतक, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

मिचेल स्टॉर्क डे-नाइट टेस्ट में 50 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गये हैं. मिचेल स्टॉर्क ने यह उपलब्धि केवल 9 मैच खेलकर हासिल किया है.

Australia vs England Day-Night Test ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में इस समय दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर दबदबा बना लिया है. खेल के तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 236 रन पर ढेर कर दिया और दूसरी पारी में एक विकेट पर 45 रन बना लिया. इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 282 रन की हो चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टॉर्क (Mitchell Starc ) ने घातक गेंदबाजी करते हुए 16.1 ओवर में 37 रन देकर 4 अंग्रेज बल्लेबाजों को आउट किया. इस दौरान उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

Also Read: Australia vs England: पिच क्यूरेटर रहे नाथन लियोन ने टेस्ट में चटकाये 400 विकेट, दुनिया के 7वें स्पिनर बने
View this post on Instagram

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

मिचेल स्टॉर्क डे-नाइट टेस्ट में 50 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गये हैं. मिचेल स्टॉर्क ने यह उपलब्धि केवल 9 मैच खेलकर हासिल किया है. पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऐसा करने वाले मिचेल पहले खिलाड़ी बन गये हैं.

डे-नाइट टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में स्टॉर्क के अलावा जोश हेजलवुड का नाम आता है. जिसमें उन्होंने 13 मैच खेलकर 32 विकेट चटकाये हैं. उसके बाद नाथन लियोन का नाम इस सूची में आता है, लियोन ने 16 मैचों में 32 विकेट लिये हैं.

गौरतलब है कि दूसरे डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 473 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. जिसके बाद इंग्लैंड को केवल 236 रन पर ढेर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट इंग्लैंड से जीत लिया है और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना लिया है.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया. जिसमें लेबुस्चगने ने शानदार 103 रन की पारी खेली. जबकि डेविड वॉर्नर ने 95, स्टीव स्मिथ ने 93 और एलेक्स केरी ने 51 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की बात करें तो डेविड मलान ने 8.0 और कप्तान जो रूट ने 62 रन बनाये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel