ePaper

Asia Cup Controversy: हारिस रऊफ दो मैच के लिए सस्पेंड, सूर्यकुमार पर जुर्माना, ICC की बड़ी कार्रवाई

4 Nov, 2025 9:43 pm
विज्ञापन
Bumrah and Haris Rauf

बुमराह और हारिस रऊफ

Asia Cup Controversy: यूएई में एशिया कप के दौरान हुए विवाद को लेकर आईसीसी ने बड़ी कार्रवाई की है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को दो मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया है. जबकि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी जर्माना लगाया गया है.

विज्ञापन

Asia Cup Controversy: आईसीसी ने भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को यूएई में एशिया कप के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे रऊफ

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रऊफ को भारत के खिलाफ दो अलग अलग घटनाओं के लिये 30-30 प्रतिशत जुर्माने की अलग-अलग सजा सुनाई गई. जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में दो मैचों के लिये उन्हें बैन कर दिया गया है. रऊफ ने भारत के खिलाफ मैच में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इशारों-इशारों में कमेंट किया था.

सूर्यकुमार पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. उन्हें खेल की साख को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया गया. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता और भारतीय सशस्त्र बलों को समर्थन जताया था.

रऊफ के नाम दो डिमेरिट अंक

14 सितंबर को खेले गए मैच में रऊफ को भी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया और मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया जिससे उनके नाम दो डिमेरिट अंक भी जुड़ गए. भारत के खिलाफ ही एक अन्य मैच में भी रऊफ को आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2 . 21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया और उन पर दो अतिरिक्त डिमेरिट अंक लगे.

बुमराह के नाम एक डिमेरिट अंक

जसप्रीत बुमराह के नाम एक डिमेरिट अंक जुड़ गया, जबकि अर्शदीप सिंह और साहिबजादा फरहान को कोई सजा नहीं सुनाई गई. बुमराह ने विकेट लेने के बाद रऊफ को उसी के अंदाज में जवाब दिया था.

विज्ञापन
ArbindKumar Mishra

लेखक के बारे में

By ArbindKumar Mishra

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें