Asia Cup Controversy: आईसीसी ने भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को यूएई में एशिया कप के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे रऊफ
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रऊफ को भारत के खिलाफ दो अलग अलग घटनाओं के लिये 30-30 प्रतिशत जुर्माने की अलग-अलग सजा सुनाई गई. जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में दो मैचों के लिये उन्हें बैन कर दिया गया है. रऊफ ने भारत के खिलाफ मैच में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इशारों-इशारों में कमेंट किया था.
सूर्यकुमार पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. उन्हें खेल की साख को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया गया. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता और भारतीय सशस्त्र बलों को समर्थन जताया था.
रऊफ के नाम दो डिमेरिट अंक
14 सितंबर को खेले गए मैच में रऊफ को भी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया और मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया जिससे उनके नाम दो डिमेरिट अंक भी जुड़ गए. भारत के खिलाफ ही एक अन्य मैच में भी रऊफ को आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2 . 21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया और उन पर दो अतिरिक्त डिमेरिट अंक लगे.
बुमराह के नाम एक डिमेरिट अंक
जसप्रीत बुमराह के नाम एक डिमेरिट अंक जुड़ गया, जबकि अर्शदीप सिंह और साहिबजादा फरहान को कोई सजा नहीं सुनाई गई. बुमराह ने विकेट लेने के बाद रऊफ को उसी के अंदाज में जवाब दिया था.

