11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Afghanistan Taliban War: ‘हमें मरने के लिए न छोड़ें’, अफगान क्रिकेटर राशिद खान की World Leaders से भावुक अपील

Cricketer Rashid Khan, Emotional Appeals, World Leaders, Afghanistan Taliban War अफगानिस्तान में तालिबान के साथ जारी भीषण युद्ध के बीच दिग्गज क्रिकेटर राशिद खान (Cricketer Rashid Khan) ने दुनियाभर के नेताओं से भावुक अपील की है.

Afghanistan Taliban War : अफगानिस्तान में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. तालिबान और सैन्य बलों के बीच युद्ध जारी है. अफानिस्तान के बाहरी इलाकों पर कब्जा करने के बाद तालिबान कई प्रांत की राजधानी पर भी कब्जा करता जा रहा है. इधर तालिबान के साथ जारी भीषण युद्ध के बीच दिग्गज क्रिकेटर राशिद खान (Cricketer Rashid Khan) ने दुनियाभर के नेताओं से भावुक अपील की है.

राशिद खान ने दुनियाभर के नेताओं को संबोधित करते हुए ट्वीट किया और लिखा, उन्हें मरने के लिए न छोड़ दें. राशिद ने ट्वीट किया और लिखा, दुनिया भर के प्रिय नेताओं, अफगानिस्तान संकट में है. हजारों लोग मारे जा रहे हैं. बच्चों और महिलाओं सहित हजारों निर्दोष लोग हर रोज शहीद हो रहे हैं.

उन्होंने आगे लिखा, घर और संपत्ति नष्ट कर दिये जा रहे हैं. हजारों परिवार घर छोड़कर जाने को मजबूर हैं. उन्होंने आगे लिखा, ऐसे हालात में उन्हें अकेला न छोड़ें. उनके देश को तबाह होने से बचा लें. राशिद ने आखिर में लिखा, हम शांति चाहते हैं.

मालूम हो आईपीएल सहित कई लीग मैचों में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से राशिद खान ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना ली है.

Also Read: धौनी के धुरंधर ने The Hundred में मचाया कोहराम, 42 की उम्र में इमरान ताहिर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान ने 9 अगस्त को एक और प्रांत की राजधानी पर कब्जा कर लिया है. अमेरिका और नाटो सैनिकों की वापसी के बीच तालिबानियों को हमला लगातार जारी है.

शनिवार को तालिबान के लड़ाके जौजजान प्रांत की राजधानी में घुस गए थे और प्रांत के 10 में से नौ जिलों पर कब्जा कर लिया. कंधार की प्रांतीय राजधानी कंधार शहर भी उनके घेरे में हैं. तालिबान ने रविवार को अंग्रेजी में एक बयान जारी कर कहा कि निवासियों, सरकारी कर्मियों और सुरक्षा बलों को उनसे डरने की जरूरत नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel