26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका का तहलका, भारत का रिकॉर्ड बराबर कर मचाई खलबली

AFG vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने गजब का रिकॉर्ड बनाकर भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. Champions Trophy 2025.

AFG vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-बी का पहला मुकाबला 21 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 107 रनों से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए. इसके बाद उनकी गेंदबाजी ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया और अफगानिस्तान की टीम को 208 रनों पर रोक दिया. लेकिन अफगानिस्तान की हार ने चैंपियंस ट्रॉफी में उसके इतिहास के पहले ही मुकाबले में चौथी सबसे बड़ी हार मिली, तो दक्षिण अफ्रीका ने भारत का रिकॉर्ड बराबर कर लिया.  

साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास

इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया, जो इससे पहले केवल भारतीय टीम के नाम था. अफ्रीका के चार बल्लेबाजों ने 50 या उससे अधिक रन बनाए. रेयान रिक्लेटन ने 103 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा ने 58, रीजा वैन डर डुसेन ने 52 और एडन मार्करम ने 50 रन बनाए. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह दूसरी बार हुआ जब किसी टीम के चार बल्लेबाजों ने 50+ रन बनाए. इससे पहले 2017 में बर्मिंघम में खेले गए भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम ने यह कारनामा किया था. उस मैच में रोहित शर्मा (91), शिखर धवन (68), विराट कोहली (81) और युवराज सिंह (53) ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं.

रिकलटन और मार्करम ने बनाए अनोखे रिकॉर्ड

रिकलटन के लिए यह चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला था, और उन्होंने अपने पदार्पण मैच में ही शानदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया. वह चैंपियंस ट्रॉफी में पदार्पण पर शतक लगाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए. साथ ही, उन्होंने 1996 के बाद किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में अपने देश के लिए पदार्पण पर शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज का गौरव हासिल किया. इससे पहले, गैरी कर्स्टन ने 1996 वनडे विश्व कप में यूएई के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. 

इसे भी पढ़ें: IND vs PAK: क्रिकेट इतिहास में पहली बार, पाकिस्तान ने दुबई में पैर रखते ही बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

दूसरी ओर, एडेन मार्करम ने भी रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. उन्होंने केवल 33 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बनने का गौरव प्राप्त किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ और रयान मैक्लारेन के नाम था. स्मिथ ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ और मैक्लारेन ने 2013 में भारत के खिलाफ 40 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.

दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की तीसरी सबसे बड़ी जीत

साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी में चौथी बार 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. उसने अफगानिस्तान को 208 रनों पर रोककर 107 रनों से जीत दर्ज की है. यह चैंपियंस ट्रॉफी में उसकी तीसरी सबसे बड़ी जीत है. उसने 2002 में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी, जब उसने केन्या को 176 रनों से जीत दर्ज की थी. 

विजेताअंतरलक्ष्यविपक्षी टीममैदानकब
दक्षिण अफ्रीका176 रन317केन्याकोलंबो (RPS)20 सितंबर 2002
दक्षिण अफ्रीका124 रन214पाकिस्तानमोहाली27 अक्टूबर 2006
दक्षिण अफ्रीका107 रन316अफगानिस्तानकराची21 फरवरी 2025
दक्षिण अफ्रीका96 रन300श्रीलंकाद ओवल3 जून 2017
दक्षिण अफ्रीका92 रन224श्रीलंकाढाका30 अक्टूबर 1998

अफगानिस्तान को मिली करारी शिकस्त

हालांकि, अफगानिस्तान ने पिछले कुछ वर्षों में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन वनडे प्रारूप में वे अब भी स्थिरता बनाए रखने में संघर्ष कर रहे हैं. इस मैच में 107 रन से मिली हार अफगानिस्तान की आईसीसी वनडे टूर्नामेंट इतिहास में रनों के अंतर से चौथी सबसे बड़ी हार रही. इस हार से उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो गया है क्योंकि उनका नेट रन रेट -2.140 हो गया है, जिसे सुधारना चुनौतीपूर्ण होगा. अफगानिस्तान का अब अगला मुकाबला 26 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ होगा, जहां उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार करना जरूरी होगा.

इसे भी पढ़ें: IPL Trophy Tour 2025: जमशेदपुर पहुंची आईपीएल की ट्रॉफी, फैंस ने किया भव्य स्वागत

इसे भी पढ़ें: हैरान कर रहा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ बुलंद हैं मेन इन ग्रीन, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें