मुंबई: ‘मैनऑफ द मैच’ रिद्धिमान साहा की बड़ी अर्धशतकीय पारी और शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान तथा मोहित शर्मा की अंतिम चार किफायती गेंदों के बलबूते किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवारको यहां बड़े स्कोरवाले आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस को सात रन से हराकर प्लेआॅफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद बरकरार रखी. किंग्स इलेवन के शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया.
साहा ने 55 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 93 रन बनाये जिससे उनकी टीम तीन विकेट पर 230 रन बनाने में सफल रही जो आईपीएल में उसका तीसरा बड़ा स्कोर है. साहा ने अपनी नबाद पारी के दौरान मार्टिन गुप्टिल (18 गेंदों पर 36 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 68, कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (21 गेंदों पर 47 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 और शान मार्श (16 गेंदों पर 25 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े. साहा ने अक्षर पटेल (नाबाद 19) के साथ चौथे विकेट के लिए भी 47 रन की अटूट साझेदारी की.
इसके जवाब में लेंडल सिमंस (32 गेंदों पर 59 रन) और पार्थिव पटेल (23 गेंदों पर 38 रन) ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़ कर मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलायी. मुंबई ने बीच में 22 रन के अंदर चार विकेट गंवाये, लेकिन इसके बाद कीरोन पोलार्ड (24 गेंदों पर नाबाद 50) और हार्दिक पंड्या (13 गेंदों पर 30 रन) ने केवल 21 गेंदों पर 55 रन की साझेदारी निभायी. मुंबई की टीम हालांकि आखिर में छह विकेट पर 223 रन ही बना पायी.
मुंबई ने इस तरह से आईपीएल में दूसरी पारी में राजस्थान राॅयल्स के सर्वाधिक स्कोर के रिकार्ड की बराबरी की. राॅयल्स ने 2010 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ चेन्नई में पांच विकेट पर 223 रन बनाये थे और तब उसे भी हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल इस जीत से किंग्स इलेवन के 13 मैचों में 14 अंक हो गये हैं. उसे प्लेआॅफ में पहुंचने के लिए अपने अंतिम मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को हराना होगा और अन्य मैचों के परिणाम भी अनुकूल रहने की कामना करनी होगी. प्लेआॅफ में पहले ही जगह बना चुके मुंबई की 13 मैचों में यह चौथी और लगातार दूसरी हार है. उसके अब भी 18 अंक हैं.
मुंबई के बल्लेबाजों ने भी पावरप्ले में नौ चौके दो छक्के जड़ कर किंग्स इलेवन को उसी के अंदाज में जवाब दिया, जिसने पहले छह ओवरों में 11 चौके लगाये थे. मुंबई का स्कोर पहले छह ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 68 रन था जो इस दौरान किंग्स इलेवन के स्कोर से तीन रन कम था. किंग्स इलेवन को इशांत शर्मा और मैट हेनरी दोनों पर विश्वास था, लेकिन वे प्रभाव नहीं छोड़ पाये. सिमंस जब 44 रन पर थे तब अक्षर पटेल की गेंद पर मोहित ने उनका आसान कैच छोड़ा. इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने इसका जश्न इसी ओवर में दो छक्के जमा कर मनाया. पार्थिव ने मोहित पर तीन चौके लगाये, लेकिन इसी ओवर में मिडआॅफ पर आसान कैच दे बैठे. गुप्तिल ने अगले ओवर में सिमंस का लांग आॅन पर एक हाथ से दर्शनीय कैच लेकर उन्हें भी पवेलियन भेज दिया. सिमंस ने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के, जबकि पार्थिव ने सात चौके लगाये.
रोहित शर्मा (पांच) के आते ही मैक्सवेल ने लेग स्पिनर राहुल तेवतिया को गेंद सौंपी जिन्होंने मुंबई के कप्तान को मिडविकेट पर आसान कैच देने के लिए मजबूर किया. अगले ओवर में अक्षर ने फार्म में चल रहे नितीश राणा (2) को पवेलियन भेज दिया. गुप्तिल ने इसके साथ पारी में तीसरा कैच लिया. पोलार्ड और पंड्या ने इसके बाद छक्के दर छक्के लगाकर मैच में जान भर दी. तेवतिया पर दो छक्के लगाने के बाद उन्होंने हेनरी के एक ओवर में 27 रन बटोरे जिसमें दोनों के दो-दो छक्के शामिल हैं. हेनरी ने दो ओवर में 40 रन लुटाये. विकेटकीपर साहा ने शानदार कैच लेकर पंड्या को पवेलियन भेजा, लेकिन जब मुंबई को तीन ओवर में 39 रन की दरकार थी तब नये बल्लेबाज कर्ण शर्मा केवल छह गेंदों पर 19 रन ठोक गये.
आखिरी दो ओवर में मुंबई को केवल 23 रन चाहिए थे और पोलार्ड क्रीज पर थे. संदीप ने ऐसे में केवल सात रन दिये जिससे अंतिम छह गेंदों पर लक्ष्य 16 रन हो गया. पोलार्ड ने मोहित पर छक्का लगाया, लेकिन इस गेंदबाज ने अंतिम चार गेंदों पर केवल एक रन दिया. मोहित ने वैसे 57 रन देकर दो विकेट लिये.

