मुंबई : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की प्रशंसा करते हुए आज कहा कि वह हमेशा सीमित ओवर क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर रहेंगे. भारत के टेस्ट और वनडे दोनों में सबसे सफल कप्तान ने 34 गेंद में 61 रन की पारी खेलकर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद पर अंतिम गेंद में जीत दिलायी.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के कोच फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘यह शानदार पारी थी. यह उस खिलाड़ी का प्रदर्शन था जो सर्वश्रेष्ठ फिनिशर के रुप में मशहूर है. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने फिर साबित कर दिया कि जब वह मूड में हो और उसे गेंदबाजी का अंदाजा हो जाये तो वह काफी खतरनाक साबित हो सकता है. ‘