21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी ने आईपीएल में खेली तूफानी पारी, फैन्स बोले, ”जाग गया बूढ़ा शेर”

पुणे : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और आईपीएल में पुणे टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार को हुए मैच में धमाकेदार पारी खेली और अपने तेजतर्रार अर्धशतक की बदौलत अपनी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को जीत दिलायी. पुणे ने कल सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हराया जिसमें धौनी […]

पुणे : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और आईपीएल में पुणे टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार को हुए मैच में धमाकेदार पारी खेली और अपने तेजतर्रार अर्धशतक की बदौलत अपनी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को जीत दिलायी. पुणे ने कल सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हराया जिसमें धौनी की भूमिका अहम रही है.

धौनी ने कल के मैच में अपने आईपीएल कैरियर का दूसरा अर्धशतक जमाया. उन्‍होंने 34 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेली. उन्होंने सिद्धार्थ कौल की पारी की अंतिम गेंद पर चौका जड़कर टीम का स्कोर चार विकेट पर 179 रन तक पहुंचाकर उसे जीत दिलाई. धौनी ने मनोज तिवारी (आठ गेंद में नाबाद 17) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 3.5 ओवर में 58 रन की अटूट साझेदारी करके टीम की जीत सुनिश्चित की.

टीम को अंतिम ओवर में 11 रन की दरकार थी. पहली गेंद पर राशिद खान ने तिवारी का कैच टपकाया और गेंद चौके के लिए चली गई. अगली चार गेंद में पांच रन बने जिससे अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रन की दरकार थी और धौनी ने चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी.
* धौनी ने दिया आलोचकों को करारा जवाब
महेंद्र सिंह धौनी आईपीएल 10 में कल के मैच से पहले कुछ खास नहीं कर पाये थे. उनका बल्‍ला खामोश रहा. इस दौरान उनको काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. क्रिकेट के पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने तो यहां तक कह डाला कि धौनी आईपीएल में अब भी खेल रहे हैं यह काफी आश्‍चर्य की बात है. हालांकि इसपर दादा को विरोध का सामना भी करना पड़ा.
आईपीएल 10 आरंभ होने से पहले धौनी ने पुणे टीम की कप्‍तानी छोड़ने की घोषणा की. इस समय भी खबर आयी कि उन्‍होंने कप्‍तानी नहीं छोड़ी बल्कि उन्‍हें कप्‍तानी से हटाया. खुद टीम के ऑनर ने इस बात का खुलासा किया. धौनी ने तमाम विरोध के बाद भी कोई टिप्‍पणी नहीं की और कल के मैच में तूफानी पारी खेलकर अपने आलोचकों को चूप करा दिया.
* सोशल मीडिया पर छाये धौनी
कल के मैच में धौनी की तूफानी पारी के सब कायल हो गये. जिस प्रकार उन्‍होंने कल के मैच में वापसी की और अधर्शतक जमाया उससे साफ हो जाता है कि धौनी में अभी क्रिकेट बचा हुआ है. सोशल मीडिया पर धौनी की प्रशंसा हो रही है. कप्‍तान विराट कोहली ने भी उनकी तारीफ की और ट्वीट कर कहा, ‘एमएस धौनी ने आज वही किया जो वह कई सालों से बड़े ही आत्मविश्वास के साथ करते आए हैं.’

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने लिखा, ‘सोता शेर जग गया है. किसी महान शख्स को कभी नीचा मत दिखाइए. धौनी क्लासिक थे, हैं और रहेंगे.’ क्रिकेट के जाने-माने कमेंटेटर हर्ष भोगले ने लिखा, ‘मास्‍टर में अब भी दम है.’इसके अलावा एक प्रशंसक मोहित पसरीचा नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा, ‘शेर बूढ़ा हो गया है पर शिकार करना नहीं भूला.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें