13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2017 : भुवनेश्वर की घातक गेंदबाजी, सनराइजर्स विजयी, बेकार गयी वोहरा की 95 रनों की पारी

हैदराबाद : ‘मैन ऑफ द मैच’ भुवनेश्‍वर कुमार की घातक गेंदबाजी कीबदौलतसनराइजर्सहैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को पांच रनों से हरा दिया. हांलाकि, किंग्स इलेवन की ओर से मनन वोहरा ने अपनी टीम जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह बेकार गया. भुवनेश्‍वर ने चार ओवर की गेंदबाजी में मात्र 19 रन देकर पंजाब […]

हैदराबाद : ‘मैन ऑफ द मैच’ भुवनेश्‍वर कुमार की घातक गेंदबाजी कीबदौलतसनराइजर्सहैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को पांच रनों से हरा दिया. हांलाकि, किंग्स इलेवन की ओर से मनन वोहरा ने अपनी टीम जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह बेकार गया.

भुवनेश्‍वर ने चार ओवर की गेंदबाजी में मात्र 19 रन देकर पंजाब के पांच बल्‍लेबाजों को पवेलियन का रास्‍ता दिखाया. इसके अलावा राशिद खान ने दो, मो. नबी और सिद्धार्थ कौल ने एक-एक विकेट झटके. पंजाब की टीम को जीत के लिए सनराइजर्स ने 160 रनों का लक्ष्‍य दिया था जिसे हासिल करने में वह विफल रही. पंजाब की पूरी टीम 19.4 ओवर में 154 रन ही बना सकी. वोहरा ने अपनी तूफानी पारी के दौरान मात्र 50 गेंदों पर 9 चौकों और 5 छक्‍कों की बदौलत 95 रन बनाये.

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाये हैं. डेविड वॉर्नर ने 54 गेंदों पर 70 रन बना कर नाबाद रहे. पंजाब के खिलाफ डेविड वॉर्नर की यह लगातार पांचवां अर्धशतक है. पिछले चार मैचों में उन्होंने क्रमश: 52, 59, 81, 58 रन बनाये थे. इससे पहले किंग्स इलेवन के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला किया.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार विकेट से दिल्ली को हराया

वार्नर ने नमन ओझा (20 गेंदों पर 34 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 60 रन जोड़ कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. किंग्स इलेवन की तरफ से मोहित शर्मा (25 रन देकर दो विकेट) और अक्षर पटेल (33 रन देकर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे.
किंग्स इलेवन के गेंदबाजों संदीप शर्मा (35 रन देकर एक विकेट), इशांत शर्मा (चार ओवर में 23 रन) और मोहित ने शुरू में कसी हुई गेंदबाजी की और टाॅस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे सनराइजर्स को जूझने के लिए मजबूर किया. आलम यह था कि वार्नर जैसा धाकड़ बल्लेबाज क्रीज पर था, लेकिन पावरप्ले के पहले छह ओवरों में केवल एक बार गेंद सीमा रेखा तक पहुंची. पावरप्ले में केवल 29 रन बने और इस बीच शिखर धवन (15) भी पवेलियन लौटे, जिन्होंने मोहित के बाउंसर पर विकेट के पीछे कैच थमाया.
वार्नर को शुरू में रन बनाने के लिए जूझना पड़ा. उन्होंने पावरप्ले में 16 गेंदों का सामना किया, लेकिन इनमें से उनके बल्ले से केवल छह रन निकले थे. इसके बाद भी स्थिति में खास सुधार नहीं हुआ और ऐसे में पारी के दसवें में ओवर में अक्षर पटेल ने मोएजेस हेनरिक्स (नौ) और युवराज सिंह (शून्य) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेज दिया.

इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल-10वें संस्करण के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आईपीएल-10 में अब तक खेले गये दोनों टीमों ने चार-चार मैचों में से दो-दो जीत हासिल की है और दो-दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, नेट रन रेट के आधार पर हैदराबाद को बढ़त हासिल है.

विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने बेहद चपलता दिखाते हुए हेनरिक्स को बड़ी कुशलता से स्टंप आउट किया, जबकि अगली गेंद युवराज के बल्ले का किनारा लेकर उनके हाथ में समायी. दस ओवर तक सनराइजर्स का स्कोर तीन विकेट पर 54 रन था. साहा ने दो कैच और दो स्टंप किये. गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से नहीं आ रही थी, लेकिन वार्नर ने ऐसे में शानदार पारी खेली. उन्होंने और ओझा ने लगभग दस रन प्रति ओवर की दर से स्कोर आगे बढ़ाया.

इस बीच अक्षर की गेंद पर मिडविकेट पर लगाया गया ओझा का छक्का दर्शनीय था. सनराइजर्स 15वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचा, लेकिन केसी करियप्पा के अगले ओवर में ओझा गच्चा खा गये और साहा ने उन्हें स्टंप आउट करने में कोई गलती नहीं की. वार्नर ने मोहित पर चौका जड़ कर किंग्स इलेवन के खिलाफ लगातार पांचवां अर्धशतक जमाया. उन्होंने आईपीएल दूसरी बार पूरे 20 ओवर तक एक छोर संभाले रखा. दूसरे छोर से दीपक हुड्डा (12) और मोहम्मद नबी (दो) भी पवेलियन लौटे. राशिद खान (नाबाद छह) ने संदीप की पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जमाया.

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, हाशिम अमला, मैक्सवेल, मिलर, इयोन मोर्गन, रिद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, इशांत शर्मा, केसी करियप्पा.

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान) , शिखर धवन, हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, नमन ओझा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, बी सरन, सिद्धार्थ कौल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें