11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2017 : रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स को 4 विकेट से हराया

मुंबई इंडियंस ने आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को चार विकेट से हराया. बेंगलुरु की ओर से कप्‍तान विराट कोहली ने 47 गेंद में 62 रन बनाकर चोट से उबरने के बाद शानदार वापसी की लेकिन उनके आउट होने के बाद मुंबई इंडियंस ने आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच […]

मुंबई इंडियंस ने आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को चार विकेट से हराया. बेंगलुरु की ओर से कप्‍तान विराट कोहली ने 47 गेंद में 62 रन बनाकर चोट से उबरने के बाद शानदार वापसी की लेकिन उनके आउट होने के बाद मुंबई इंडियंस ने आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को पांच विकेट पर 142 रन पर रोक दिया. बेंगलुरु की टीम कोहली की अच्छी बल्लेबाजी का फायदा उठाने में असफल रही और अंतिम पांच ओवरों में चार विकेट गंवाकर महज 31 रन ही बना सकी.

आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान कोहली को कंधे में चोट लगी थी जिससे वह एक महीने से क्रिकेट से बाहर थे, लेकिन वह समय पर फार्म में लौटे. पारी के दूसरे ओवर में हरभजन सिंह की शार्ट पिच गेंद की ठीक टाइमिंग नहीं कर सके लेकिन इसके बाद वह फार्म में आ गये. अगला ओवर तेज गेंदबाज टिम साउथी ने फेंका, जिस पर उन्होंने एक सीधा छक्का और दो चौके जमाये। इनमें से एक शानदार पुल शाट था जबकि दूसरा मिड आन पर खेला गया.

इस बीच उनके सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (27 गेंद में 22 रन) बड़ी हिट लगाने में असफल रहे जिसके लिये वह मशहूर हैं. हालांकि वेस्टइंडीज का यह धुरंधर हरभजन की गेंद पर एक छक्का जड़ने में कामयाब रहा लेकिन वह सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं दिखा. कोहली ने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के जड़े. उन्होंने जसप्रीत बुमराह की फुल टास पर गगनचुंबी छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.

हालांकि बेंगलुरु की टीम 16वें ओवर में उनके आउट होने के बाद राह से भटक गयी और 17 गेंद के अंदर एक विकेट पर 110 रन से पांच विकेट पर 127 रन पर जूझ रही थी कोहली और गेल ने पहले विकेट के लिये 63 रन जोड़े जो टीम की सर्वश्रेष्ठ भागीदारी रही. इसके बाद कोहली और एबी डिविलियर्स (21 गेंद में 19 रन) ने 47 रन की साझेदारी की.

कोहली को छोडकर स्टार सुसज्जित बल्लेबाजी लाइन अप ज्यादा कुछ नहीं कर सका. मुंबई के गेंदबाजों में मिशेल मैकलेनगन, हार्दिक पंड्या और हरभजन ने प्रभावित किया। हरभजन ने इस सत्र में दूसरी बार गेंदबाजी की शुरुआत की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel