नयी दिल्ली : पुणे में पहले वनडे को तीन विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया कल कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे खेलने उतरेगी. कटक में जब टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजरें श्रृंखला जीतने पर होगी. टीम इंडिया इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रही है.
कटक में दूसरे वनडे के लिए जब भरतीय टीम मैदान पर होगी तो मैच जीतने के साथ-साथ पांच बड़े रिकॉर्ड पर भी नजरें होंगी. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपने दो-दो रिकॉर्ड के करीब पहुंच गये हैं. वहीं कप्तान विराट केहली भी अपने एक रिकॉर्ड के करीब हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी अगर अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं एक बड़े रिकॉर्ड को छू लेंगे. आइये जानें उन रिकॉर्ड के बारे में.
1. गेल को रन के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं धौनी
महेंद्र सिंह धौनी के पास कल वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का बड़ा मौका है. वनडे में धौनी ने अब तक 9116 रन बना लिया है. अगर वो कल के मैच में और 106 रन बना लेते हैं, तो गेल के 9221 रन को पीछे छोड़ देंगे और वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 16वें खिलाड़ी और भारत के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे. वनडे में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. सचिन ने 18426 रन वनडे में बनाये हैं.
2. 4 छक्का जड़ते ही मैकुलम के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे धौनी
महेंद्र सिंह धौनी वनडे में सबसे अधिक छक्का जमाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. धौनी इस मामले में क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (195 छक्का) को भी पीछे छोड़ दिया है. धौनी के नाम इस समय 197 छक्का है. अगर कटक वनडे में वो चार और छक्के लगाते हैं तो वो न्यूजीलैंड के मैकुलम को छक्के के मामले में पीछे छोड़ देंगे. वनडे में मैकुलम के नाम 200 छक्का है. अगर धौनी मैकुलम को पछाड़ देते हैं तो वो वनडे में सबसे अधिक छक्का जमाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. सबसे अधिक छक्के का रिकॉर्ड इस समय पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के नाम है. अफरीदी ने वनडे में 351 छक्के जमाये हैं.
3. शतक के मामले में जयसूर्या की बराबरी कर सकते हैं विराट कोहली
भारत के कप्तान विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. कोहली ने मात्र 177 वनडे मैच में 27 शतक जमा लिया है और वनडे में सबसे अधिक शतक जमाने वाले दुनिया चौथे खिलाड़ी हैं. कोहली अगर कटक वनडे में एक और शतक जमा लेते हैं तो वो श्रीलंका के तूफानी बल्लेबाज जयसूर्या के 28 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. वनडे सचिन तेंदुलकर ने शतकों का शतक जमाया है. सचिन के नाम वनडे में 100 शतक हैं.
4. 150 छक्के के रिकॉर्ड से मात्र एक कदम दूर युवराज सिंह
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह भी कटक वनडे में एक रिकॉर्ड को हासिल कर सकते हैं. लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले युवराज सिंह वनडे में 150 छक्के से मात्र एक कदम दूर हैं. अगर कल के मैच में एक छक्का लगाते हैं तो उनके नाम 150 छक्के का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.
5. जडेजा वनडे में 150 विकट से दो कदम दूर
रविंद्र जडेजा भी वनडे में एक बड़े रिकॉर्ड के करीब पहुंच गये हैं. कटक वनडे में अगर जडेजा दो विकेट ले लेते हैं तो उनके नाम वनडे में 150 विकेट दर्ज हो जाएंगे.