मुंबई : टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली हमेशा मीडिया में सुर्खियों पर बने रहते हैं. अपनी बल्लेबाजी के अलावा वो अपनी बॉलीवुड गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को भी लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. लेकिन साल 2016 दोनों के लिए खास रहा. 2016 में अनुष्का के सपोर्ट में किये गये विराट कोहली […]
मुंबई : टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली हमेशा मीडिया में सुर्खियों पर बने रहते हैं. अपनी बल्लेबाजी के अलावा वो अपनी बॉलीवुड गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को भी लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. लेकिन साल 2016 दोनों के लिए खास रहा. 2016 में अनुष्का के सपोर्ट में किये गये विराट कोहली के ट्वीट को साल का सबसे प्रभावशाली ट्वीट माना गया और गोल्डन ट्वीट का अवॉर्ड दिया गया. यह अवॉर्ड ट्विटर इंडिया ने दिया है.
पिछले दो सालों से दोनों के बीच ब्रेकअप और बाद में पैचअप की खबरें आयीं. इसी दौरान टी-20 विश्वकप में विराट कोहली कुछ मैचों में असफल भी रहे. कोहली के समर्थकों ने विराट की असफलत के लिए उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को जिम्मेदार माना गया. सोशल मीडिया पर अनुष्का को लेकर लोगों ने निशाना बनाया और अनुष्का ट्विटर पर ड्रोल करने लगीं.
इसी बात को लेकर विराट कोहली काफी नाराज हुए और सोशल मीडिया पर अनुष्का को लेकर लिखा, मुझे उन लोगों पर शर्म आती है, जो अनुष्का को लगातार ड्रोल करा रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा, अनुष्का से उन्हें हमेशा सपोर्ट मिला है. विराट ने शेम तसवीर के साथ ट्वीट किया था. इस ट्वीट को लोगों ने काफी पसंद किया और लाइक भी किया. विराट को ट्विटर पर लोगों का काफी सपोर्ट मिला और करीब 39 हजार से ज्यादा लोगों ने री ट्वीट किया और एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया.
मालूम हो कि ट्विटर इंडिया प्रत्येक साल #yearontwitter रिपोर्ट जारी करता है. इस रिपोर्ट में साल भर के सबसे प्रभावशाली ट्वीट, पॉपुलर हैशटैग, मोस्ट फॉलोड अकाउंट, टॉप मूवमेंट्स और मोस्ट पॉपुलर ट्वीट्स शामिल होते हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा भी ट्विटर पर प्रभावशाली रहा. इसे ट्विटर इंडिया ने पहले पायदान पर रखा है. ज्ञात हो ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले शख्स हैं.