7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 श्रृंखला के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान

लंदन : सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन भारत के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला में इंग्लैंड के कप्तान के रुप में वापसी करेंगे. शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स की भी दोनों टीमों में वापसी हुई है. इन दोनों खिलाडियों ने सुरक्षा कारणों से अक्तूबर में बांग्लादेश में एकदिवसीय […]

लंदन : सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन भारत के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला में इंग्लैंड के कप्तान के रुप में वापसी करेंगे. शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स की भी दोनों टीमों में वापसी हुई है.

इन दोनों खिलाडियों ने सुरक्षा कारणों से अक्तूबर में बांग्लादेश में एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था. मध्य क्रम के बल्लेबाज जो रुट की भी 15 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है. उन्हें बांग्लादेश पर इंग्लैंड की जीत के दौरान आराम दिया गया था.

तेज गेंदबाज बेन डकेट, स्टीवन फिन और जेम्स विंस टेस्ट श्रृंखला के बाद स्वदेश लौटेंगे. मोर्गन और मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के मार्गदर्शन में इंग्लैंड ने अपने पिछले 12 एकदिवसीय मैचों में से नौ में जीत दर्ज की है. भारत के सीमित ओवरों के तीन हफ्ते के दौरे के दौरान इंग्लैंड की टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी. पहला वनडे 12 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा.
सीमित ओवरों की श्रृंखला की शुरुआत से पहले इंग्लैड की टीम 10 जनवरी को भारत ए के खिलाफ मुंबई में सीसीआई मैदान पर अभ्यास मैच खेलेगी. इस अभ्यास मैच में भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी हिस्सा ले सकते हैं. अक्तूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद से धौनी ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है.
इंग्लैंड की वनडे टीम इस प्रकार है:
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जानी बेयरस्टा, जेक बाल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, लियाम डासन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रुट, जेसन राय, बेन स्टोक्स, डेविड विली और क्रिस वोक्स.
टी20 टीम इस प्राकर है:
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जेक बाल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, लियाम डासन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, टाइमल मिल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रुट, जेसन राय, बेन स्टोक्स और डेविड विली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें