7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड ने पहले वनडे में पाकिस्‍तान को डकवर्थ लुईस की मदद से हराया

साउथम्पटन : इंग्लैंड ने जेसन रॉय की तेजी से खेल गयी पारी की बदौलत यहां पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति से 44 रन से जीत दर्ज की. सर्रे के सलामी बल्लेबाज रॉय ने तेजी से 65 रन जोड़े जिससे इंग्लैंड कल जीत के शुरुआती 261 […]

साउथम्पटन : इंग्लैंड ने जेसन रॉय की तेजी से खेल गयी पारी की बदौलत यहां पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति से 44 रन से जीत दर्ज की. सर्रे के सलामी बल्लेबाज रॉय ने तेजी से 65 रन जोड़े जिससे इंग्लैंड कल जीत के शुरुआती 261 रन के लक्ष्य की ओर बढ़ा.

लेकिन बारिश के कारण तीसरी और अंतिम बाधा के बाद अंपायरों ने इस दिन-रात्रि मुकाबले को आगे नहीं खेलने का फैसला किया और तब इंग्लैंड को जीत के लिये 34.3 ओवर में 151 रन चाहिए थे और उसने इतने ओवर में 194 रन बना लिये थे. रॉय और जो रुट (61) के साथ दूसरे विकेट के लिये 14 ओवर में 89 रन की भागीदारी निभाकर इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचाया. रॉय ने 56 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 65 रन बनाये जबकि रुट ने 72 गेंद का सामना कर अपनी पारी में छह चौके जड़े.
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन नाबाद 33 और बेन स्टोक्स नाबाद 15 रन बनाकर क्रीज पर थे. इससे पहले पाकिस्तान ने टास जीतकर छह विकेट पर 260 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, जिसमें कप्तान अजहर अली 82 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे.
सरफराज अहमद ने 55 और बाबर आजम ने 40 रन बनाये. पाकिस्तानी टीम 35 ओवर के बाद 173 रन पर तीन विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन तभी उसने अजहर का विकेट गंवा दिया. इसके बाद बारिश से खेल रुक गया और उनकी रन बनाने की लय टूट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें