मैनचेस्टर : पाकिस्तान के खिलाफ कल से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में स्पिनरों से निपटने के लिए इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलेन मुश्ताक की मदद ली है.
इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 10 विकेट से पराजय झेलनी पडी थी जिसमें पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह ने 10 विकेट लिये थे. इंग्लैंड ने पूर्व आफ स्पिनर सकलेन को कोचिंग सलाहकार के रुप में बुलाया है जो आदिल रशीद और मोईन अली को टिप्स देंगे. इंग्लैंड के पास 2014 से कोई विशेषज्ञ स्पिन कोच नहीं है.

