नयी दिल्ली : टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर करुण नायर की नौका हादसे में बाल-बाल बचने की खबर सामने आयी है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कर्नाटक के इस युवा क्रिकेटर ने रविवार को नौका दावत का आयोजन किया था. इसी दौरान नाव पंपा नदी में पलट गयी जिसमें करुण नायर के साथ सवार अन्य लोग नदी में गिर गये. हालांकि युवा क्रिकेटर सही सलामत नदी से बाहर निकल गये, लेकिन इस हादसे में अब भी दो लोग लापता बताये जा रहे हैं.
दरअसल कर्नाटक में नाव में सवार होकर देवता को भोग लगाने की प्रथा है. इसी क्रम में करुण नायर अपने कुछ साथियों के साथ नांव में सवार होकर देवता को भोग लगाने जा रहे थे. उसी दौरान नाव नदी में असंतुलित होकर पलट गयी. मौके पर बचाव दल घटना स्थल पर पहुंची और क्रिकेटर और कुछ लोगों को बचाया गया. हालांकि इस घटना में दो लोग अब भी लापता बताये जा रहे हैं. ज्ञात हो नायर टीम इंडिया की ओर से दो वनडे मैच खेल चुके हैं. जिंबाब्वे के खिलाल वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले नायर 64 टी-20 मैच खेल चुके हैं.