12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉर्ड्स में पाकिस्‍तान का कब्‍जा, बने ये बड़े रिकॉर्ड

लंदन : लार्ड्स में पाकिस्तान ने इतिहास रच डाला है. पाक टीम ने इंग्लैंड को 75 रनों से हराकर पहला टेस्‍ट मैच जीत लिया है और 1-0 की बढ़त बना ली है. पाकिस्‍तान की इस जीत में उसके फिरकी गेंदबाज यासिर शाह की अहम भूमिका रही है. शाह ने शानदान प्रदर्शन करते हुए 141 रन […]

लंदन : लार्ड्स में पाकिस्तान ने इतिहास रच डाला है. पाक टीम ने इंग्लैंड को 75 रनों से हराकर पहला टेस्‍ट मैच जीत लिया है और 1-0 की बढ़त बना ली है. पाकिस्‍तान की इस जीत में उसके फिरकी गेंदबाज यासिर शाह की अहम भूमिका रही है. शाह ने शानदान प्रदर्शन करते हुए 141 रन देकर 10 विकेट लिये. पाकिस्‍तान के इस शाही जीत में कई रिकॉर्ड बने हैं. आइये जानते हैं.

1. यासिर शाह ने लार्ड्स 10 विकेट लेकर वकार के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

पाकिस्‍तान की शाही जीत में गेंदबाज यासिर शाह की अहम भूमिका रही है. शाह ने शानदान प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में 141 रन देकर 10 विकेट लिये. इसके साथ ही शाह ने वकार युनुस के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. वकार ने लार्ड्स में 154 रन देकर 8 विकेट लिये थे. शाह ने अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले उनका बेस्‍ट था 155 में नौ विकेट.

2. 42 की उम्र में शतक जमाने वाले दुनिया के पहले कप्‍तान बने मिसबाह

पाकिस्‍तान के कप्‍तान मिसबाह उल हक ने पहली पारी में ही बड़ा कारनामा कर दिखाया. मिसबाह ने पहली पारी में शानदार शतक जमाया था. उन्‍होंने 42 साल की उम्र में शतक जमाया और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले कप्‍तान बन गये. मिसबाह ने कप्‍तानी पारी खेलते हुए 305 गेंद पर 18 चौकों की मदद से शानदार 114 रन बनाये.

42 साल और 47 दिन की उम्र में शतक जमाने वाले मिसबाह दुनिया के पहले कप्‍तान बन गये हैं. इससे पहले सबसे अधिक उम्र में बतौर शतक जमाने का रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलिया के बॉब सिम्‍पसन थे. उन्‍होंने 41 साल और 359 दिन की उम्र में शानदार शतक जमाया था और रिकॉर्ड बनाया था.

3. पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच जीत की बराबरी

पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच लॉर्ड्स में कुल 14 मैच खेले गये हैं जिसमें दोनों ने चार-चार जीत दर्ज की है और 6 मैच ड्रॉ रहा.

4. 20 साल बाद लॉर्ड्स में पाक को मिली जीत

पाकिस्‍तान टीम ने लॉर्ड्स की मैदान पर 20 साल बाद जीत दर्ज की है. इस मैदान पर पाक टीम ने चार टेस्‍ट मैच खेले हैं जिसमें उसकी पहली जीत है. इससे पहले तीन मैचों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. दो हार इंग्‍लैंड के खिलाफ और एक ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मिली.

5. लॉर्ड्स में इंग्‍लैंड की तीन बड़ी हार

लॉर्ड्स में इंग्‍लैंड की यह तीसरी बड़ी हार है. इससे पहले खेले गये पांच टेस्‍ट मैचों में तीसरी हार है. इससे पहले 2014 में भारत ने इंग्‍लैंड को यहां हराया था और ऑस्‍ट्रेलिया ने भी यहां इंग्‍लैंड को हराया था.

6. शाह मौजूदा समय में सबसे तेज विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. शाह ने 13 मैचों में अब तक कुल 86 विकेट ले लिये हैं. अगर शाह का प्रदर्शन इसी तरह से चलता रहता है तो वो इंग्‍लैंड के जॉर्ज लोमन को पीछे छोड़ सकते हैं. लोमन ने मात्र 16 मैचों में 100 विकेट लिये हैं.

7. स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने पूरे किये 350 विकेट

इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने पाकिस्‍तान के खिलाफ खेले गये पहले टेस्‍ट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. ब्रॉड ने टेस्‍ट में अपना 350 विकेट पूरा कर लिया है. 350 या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में वो इंग्‍लैंड के तीसरे गेंदबाज बन गये हैं. इंग्‍लैंड की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन हैं. एंडरसन ने 454 विकेट लिये हैं. दूसरे नंबर पर इयान बॉथम 383 विकेट के साथ हैं.

8. लॉर्ड्स में मिसबाह ने दो पारियों में शतक और शून्‍य का रिकॉर्ड बनाया

लॉर्ड्स में पाकिस्‍तान के कप्‍तान मिसबाह उल हक ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मैदान पर उन्‍होंने पहली पारी में शतक जमाया था और दूसरी पारी में शून्‍य पर आउट हो गये. ऐसा करने वावले वो दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गये हैं. लॉर्ड्स में ऐसा भारत के पूर्व खिलाड़ी दिलीप बेंगसरकर भी कर चुके हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel