बेंगलुरू : भारतीय क्रिकेट टीम अपने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए कल शाम रवाना हो गयी. भारतीय टीम का नेतृत्व कप्तान विराट कोहली और नवनियुक्त मुख्य कोच अनिल कुंबले कर रहे हैं. भारतीय टीम वहां चार टेस्ट मैच खेलने वाली है.
वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को उनके ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी से कई महत्वपूर्ण टिप्स मिले. बेंगलुरू में कुंबले द्वारा आयोजित ‘ड्रम सेशन’ के बाद महेंद्र सिंह धौनी ने टेस्ट टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं.
धौनी ने अपने भावपूर्ण संबोधन में कहा कि हमारे लिए क्रिकेट बहुत मायने रखता है. अगर हम अपने व्यक्तिगत जीवन से क्रिकेट को बाहर कर दें तो बहुत कुछ नहीं बचता है. उन्होंने युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके लिए बहुत अच्छे अवसर हैं. आप अपना बेहतर प्रदर्शन करें. टफ पीरियड हो तो उसे इंज्वॉय करें.
उन्होंने कहा कि यह समय है भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि हमारे पास कई अच्छे बल्लेबाज हैं और अच्छे गेंदबाज भी हैं. अभी आपको 17 टेस्ट मैच खेलने हैं. कोई जरूरी नहीं है कि हम सभी जीते, लेकिन जरूरी यह है कि हम उसे इंज्वाय करें, क्रिकेट को जीयें.
उन्होंने कहा कि हम सब ने यहां जो समय बिताया वह काफी मायने रखता है, क्योंकि हम सब साथ थे. धौनी ने कहा कि आज हमने क्रिकेट से इतर एक अलग तरह के इंस्ट्रूमेंट पर हाथ आजमाया. दरअसल वे ड्रम सेशन की बात कर रहे थे.