कार्डिफ : जो रुट और जोस बटलर की शानदार पारियों और डेविड विली की धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कल रात यहां श्रीलंका को 122 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीती. इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला जिसके बाद रुट ने 93 रन बनाकर पारी संवारी जबकि बटलर ने अपने आक्रामक तेवरों का अच्छ नमूना पेश करके 45 गेंदों पर 70 रन की तूफानी पारी खेली.
रुट और बटलर ने पांचवें विकेट के लिये 109 रन की साझेदारी की. इन दोनों के अलावा जेम्स विन्से (51) ने भी अर्धशतक जमाया. इन तीनों की पारियों से इंग्लैंड ने सात विकेट पर 324 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. बड़े लक्ष्य के सामने श्रीलंका शुरू में लड़खड़ा गया और आखिर में उसकी टीम 42.4 ओवर में 202 रन पर ढेर हो गयी.
दिनेश चंदीमल ने सर्वाधिक 53 रन बनाये जबकि दानुष्का गुणतिलक ने 48 रन की पारी खेली. विली ने 34 रन देकर चार विकेट लिये जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. लियाम प्लंकेट ने तीन और आदिल राशिद ने दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया.
श्रीलंका वनडे श्रृंखला में कोई मैच नहीं जीत पाया. इंग्लैंड ने तीन मैच जीते जबकि एक मैच टाई रहा और एक का परिणाम नहीं निकला. इससे पहले टेस्ट श्रृंखला में भी इंग्लैंड ने 2-0 से जीत दर्ज की थी. बटलर को मैन आफ द मैच और जैसन राय को मैन आफ द सीरीज चुना गया.