7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली, चार शतक + रिकार्ड 973 रन = आईपीएल-9

बेंगलुरु : आईपीएल-9 का कल शानदार समापन हो गया. सनराईजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रन से हरा दिया और पहली बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया. कल के मैच में रोमांच अपने चरम पर था. टॉस जीत कर हैदराबाद की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी की और बेंगलुरु के सामने जीत के लिए […]

बेंगलुरु : आईपीएल-9 का कल शानदार समापन हो गया. सनराईजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रन से हरा दिया और पहली बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया. कल के मैच में रोमांच अपने चरम पर था. टॉस जीत कर हैदराबाद की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी की और बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 209 रन का विशाल लक्ष्‍य दिया. जवाब में क्रिस गेल (79) और विराट कोहली (51) के तूफानी पारी के बाद भी बेंगलुरु की टीम लक्ष्‍य को नहीं भेद पायी और कप्‍तान कोहली का फाइनल जीतने का सपना टूट गया.

बहरहाल आईपीएल समाप्‍त हो चुका है, इस टूर्नामेंट को कई मायनों में लंबे समय तक याद रखा जाएगा. लेकिन अगर इस आईपीएल को विराट कोहली के रूप में याद किया जाएगा ऐसा कहा जाए तो कतई अतिश्योक्ति नहीं होगी. कोहली ने इस टूर्नामेंट में अपनी कप्‍तानी और बल्‍लेबाजी दोनों से साबित किया कि वो दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. कोहली ने इस आईपीएल मैच में रिकार्डों की झड़ी लगा दी.

कोहली ने जिस तरह से मौजूदा आईपीएल में बल्‍लेबाजी की, ऐसा लग रहा था कि इस बल्‍लेबाज को दुनिया का कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर सकता है. आईपीएल-9 में कोहली ने 16 मैच खेलकर 4 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से रिकार्ड 973 रन बनाये. कोहली चार बार नॉटआउट भी रहे. कोहली को इस अनोखे कामयाबी के लिए ऑरेंज कैप से नवाजा गया. कोहली को इस आईपीएल में उनके बेहतरीन कप्‍तानी के लिए जाना जाएगा.

टूर्नामेंट के आरंभ में कोहली की टीम बुरी तरह से हार रही थी, लेकिन बाद में कोहली की शानदार बल्‍लेबाजी और बेहतरीन कप्‍तानी के दम पर टीम ने शानदार वापसी की और फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी.

आइये इस बल्‍लेबाज के रिकार्ड पर गौर करें

* किसी एक आईपीएल में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकार्ड

कोहली आईपीएल सहित क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अपना विराट रूप दिखा रहे हैं. मौजूदा आईपीएल में कोहली ने रिकार्ड चार शतक जमाया. इसके साथ ही किसी एक आईपीएल में सबसे अधिक शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. हालांकि आईपीएल में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकार्ड गेल के नाम है. गेल के आईपीएल में पांच शतक हैं.

* आईपीएल में कोहली पहले चार हजारी बने

विराट कोहली ने आईपीएल में चार हजार रन पूरे कर लिये हैं. ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गये हैं. कोहली ने 139 मैचों की 131 पारियों में चार शतक और 26 अर्धशतक के दम पर 4110 रन बना लिये हैं और सुरेश रैना के सबसे अधिक रन के रिकार्ड को तोड़ा. रैना अब दूसरे नंबर पर आ गये हैं. रैना ने 147 मैचों के 143 पारियों में 1 शतक और 28 अर्धशतक के साथ 4098 रन हैं. तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं. रोहित शर्मा ने 142 मैचों के 138 पारियों में 1 शतक और 29 अर्धशतक के मदद से 3874 रन हैं.

* आईपीएल में किसी एक सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली

विराट कोहली ने इस आईपीएल में रिकार्ड की बौछार हर दी. किसी एक आईपीएल सत्र में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में कोहली दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गये हैं. उन्‍होंन मौजूदा सत्र में कोहली 16 मैच खेलकर रिकार्ड 973 रन बनाये.

आईपीएल में सबसे खतरनाक बल्‍लेबाजी करने वाले क्रिस गेल और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाड़ी माइक हसी के नाम इससे पहले किसी एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड दर्ज था. गेल ने 2012 में सबसे अधिक 733 रन बनाये थे. वहीं माइक हसी ने गेल की बराबरी की थी. गेल ने 14 पारियों में 733 रन बनाये थे, तो हसी ने 17 पारियों में इतने रन बनाये.

* कोहली को मिला ओरेंज कैप

रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने रिकार्ड 973 रन बनाकर आईपीएल सीजन नौ में ओरेंज कैप हासिल किया. कोहली 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं. कोहली 16 पारियों में चार शतक और सात अर्धशतक भी लगाये. उनका औसत 81.08 जबकि स्ट्राइक रेट 152.03 रहा.

* IPL में अनोखा रिकार्ड बनाने से चूक गये विराट कोहली

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने मौजूदा आईपीएल में रिकार्ड 973 रन बनाये. लेकिन कोहली एक अनोखे रिकार्ड से चूक गये. वो अगर 27 रन बना लेते तो आईपीएल में एक हजार रन बनाने वाले दुनिया के एक मात्र खिलाड़ी बन जाते, जो एक बड़ा रिकार्ड होता. कोहली 16 पारियों में चार शतक और सात अर्धशतक भी लगाये. उनका औसत 81.08 जबकि स्ट्राइक रेट 152.03 रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें