17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरु की जीत के जश्‍न में चोटिल हुए डिविलियर्स, चेहरे से निकला खून

खेल डेस्‍क नयी दिल्‍ली : दुनिया के सबसे खतरनाक बल्‍लेबाजों में शामिल एबी डिविलियर्स के तूफानी पारी के दम पर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने मंगलवार को गुजरात लायंस को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया और शान के साथ आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर गया. मैच के आधे समय तक बेंगलुरु पर […]

खेल डेस्‍क

नयी दिल्‍ली : दुनिया के सबसे खतरनाक बल्‍लेबाजों में शामिल एबी डिविलियर्स के तूफानी पारी के दम पर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने मंगलवार को गुजरात लायंस को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया और शान के साथ आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर गया.

मैच के आधे समय तक बेंगलुरु पर लायंस भारी पड़ते नजर आ रहे थे, लेकिन डिविलियर्स ने जैसे ही अर्धशतक पूरा किया, अपना गियर बदल डाला और फिर उन्‍होंने मैदान पर जो कहर बरपाया वो अंत में जीत के साथ ही खत्‍म हुआ.

Undefined
बेंगलुरु की जीत के जश्‍न में चोटिल हुए डिविलियर्स, चेहरे से निकला खून 3

मैदान के बाहर बैठे बेंगलुरु के कप्‍तान विराट कोहली जो अपने आक्रामक शैली के लिए जाने जाते हैं उनका बॉडी लैंग्वेज देखने लायक था. डिविलियर्स जब-जब मैदान पर चौका या छक्‍का लगा रहे थे कोहली खुशी से नाच उठते थे. जीत के बाद बेंगलुरु की पूरी टीम मैदान पर पहुंच गयी और डिविलियर्स के ऊपर टूट पड़े. लेकिन डिविलियर्स के लिए यह जश्‍न महंगा पड़ा. उनके चेहरे पर चोट आयी और नाक से खून निकलने लगा. जश्‍न में खिलाड़ी ऐसे मग्‍न थे कि किसी का भी डिविलियर्स पर ध्‍यान नहीं गया. हालांकि बाद में यजूवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया में इसके लिए डिविलियर्स से माफी भी मांगी.

बेंगलुरु की जीत में डिविलियर्स का बहुत बड़ा हाथ रहा. डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेलते हुए मात्र 47 गेंद पर 5 चौक और उतने ही छक्‍के की मदद से 79 रन बनाये और अंत तक आउट नहीं हुए. डिविलियर्स के कारण ही बेंगलुरु की टीम फाइनल में पहुंच पायी. क्‍योंकि 10वें ओवर में मात्र 68 रन पर ही बेंगलुरु के 6 विकेट गिर चुके थे. एक छोर से बेंगलुरु के विकेट गिर रहे थे, तो दूसरी ओर से डिविलियर्स एक छोर को संभाले रखा. उन्‍हें इंतजार था तो अपने अर्धशतक का. अर्धशतक पूरा करने के बाद डिविलियर्स ने अपना विराट रूप दिखाया. मैदान के बाहर खड़े कोहली भी उनसे बार-बार शॉट खेलने का इशारा कर रहे थे.

Undefined
बेंगलुरु की जीत के जश्‍न में चोटिल हुए डिविलियर्स, चेहरे से निकला खून 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें