मुंबई : आम्रपाली विवाद में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को निशाना बनाये जाने के बाद आज सीएमड़ी अनिल शर्मा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी. उन्होंने इस मामले में कप्तान धौनी का बचाव किया है. सीएमडी ने कहा, धौनी की इस मामले में कोई दोष नहीं है. उन्होंने तो दो साल से फिस भी नहीं लिया है.
ज्ञात हो हाल ही में आम्रपाली मामले में ब्रांड अंबेसडर कप्तान धौनी की सोशल मीडिया में जमकर खिंचाई हुई. लोगों ने धौनी की खिंचाई करते हुए ट्विटर पर लिखा कि धौनी को आम्रपाली से करार खत्म कर लेना चाहिए. सोशल मीडिया में तो लोगों ने लिखा, धौनी घर दिलाओ. दरअसल लोगों का आरोप है कि आम्रपाली ने समय पर उन्हें घर उपलब्ध नहीं कराया है. पूरे पैसे लेने के बाद भी अब तक घर नहीं मिल पायी है. हालांकि एक कार्यक्रम के मौके पर धौनी ने इसका जवाब दिया था और कहा था कि इस मामले को लेकर वो आम्रपाली के बिल्डर से बात करेंगे.

