मुंबई : महेंद्र सिंह धौनी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर सवाल करने से उनकी व्यंग्य बाण झेलने वाले आस्ट्रेलियाई पत्रकार सैफ फेरिस ने भारतीय कप्तान के साथ मंच साझा करने के अपने अनुभवों को साझा किया है. धौनी ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के रिपोर्टर फेरिस को अपने पास बैठने के लिए बुलाया क्योंकि उन्होंने पूछ दिया था कि भारत के वेस्टइंडीज से हारने के कारण विश्व टी20 से बाहर होने के बाद क्या वह संन्यास लेने जा रहे हैं.
फेरिस ने ‘क्रिकेट.काम.एयू’ वेबसाइट पर लिखा, ‘‘यदि आप मुझसे कहते कि विश्व टी20 सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज की जीत के बाद मुझे संवाददाता सम्मेलन में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ बैठने का मौका मिलेगा और देश के हर टीवी समाचार बुलेटिन पर मेरी खबर होगी तो मैं तपाक से आपको पागल कहता. ” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह आम सवाल था. धौनी ने एमसीजी में 2014 में बाक्सिंग डे टेस्ट के बाद जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करके दुनिया को चौंका दिया तथा तब वहां हर कोई हैरान था.
” पत्रकार ने कहा, ‘‘इसको ध्यान में रखते हुए मुझे लगा कि उनसे फिर से पूछा जाना चाहिए कि क्या वह सीमित ओवरों की क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं. और ऐसा भी नहीं है कि इस 34 वर्षीय ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में कुछ हासिल नहीं किया हो. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में पहला विश्व टी20 2007 का खिताब जीता, विजयी रन बनाये, वह भी छक्के से कम नहीं। अपनी धरती पर 2011 में 50 ओवरों का विश्व कप जीता और इंग्लैंड में 2013 में चैंपियन्स ट्राफी जीतकर हैट्रिक पूरी की. ”
पत्रकार ने कहा, ‘‘धौनी इस सवाल को पसंद नहीं करता और वह उस भारतीय पत्रकार की खबर लेने के लिए तैयार था जो उनसे यह सवाल करता. हालांकि मैंने गलत अस्त्र से गोली दागी लेकिन लगता है कि मैंने अपने भारतीय साथियों से गोली छीन ली. ”