13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WC T20 : दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया, अगले राउंड की दौड़ में कायम

मुंबई : दक्षिण अफ्रीका ने दो दिन पहले इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद आज यहां वानखेडे स्टेडियम में अफगानिस्तान को 37 रन से हराकर अपना आईसीसी विश्व टी20 अभियान फिर से पटरी पर ला दिया. प्रोटियाज ने दो दिन पहले चार विकेट पर 229 रन का रिकार्ड स्कोर बनाया था, लेकिन इंग्लैंड ने […]

मुंबई : दक्षिण अफ्रीका ने दो दिन पहले इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद आज यहां वानखेडे स्टेडियम में अफगानिस्तान को 37 रन से हराकर अपना आईसीसी विश्व टी20 अभियान फिर से पटरी पर ला दिया. प्रोटियाज ने दो दिन पहले चार विकेट पर 229 रन का रिकार्ड स्कोर बनाया था, लेकिन इंग्लैंड ने उसे रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से पराजित कर दिया था.

दक्षिण अफ्रीका ने आज फिर 200 रन से अधिक बनाते हुए पांच विकेट पर 209 का स्कोर बनाया जिससे वह विश्व टी20 इतिहास में एक ही सत्र में एक से अधिक बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा करने वाली पहली टीम बन गयी. दक्षिण अफ्रीका ने इसके बाद 20 ओवर में अफगानिस्तान को 172 पर आउट कर दिया. अफगानिस्तान के लिये हालांकि सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 19 गेंद में 44 रन बनाकर आक्रामक शुरुआत की थी, जिसमें पांच छक्के और तीन चौके जड़े थे.

दक्षिण अफ्रीका की ग्रुप एक के सुपर 10 राउंड रोबिन लीग के दो मैचों में यह पहली जीत है. क्रिस मौरिस ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए 27 रन देकर चार विकेट हासिल किये जबकि लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 24 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये. अफगानिस्तान की यह दूसरी हार थी, उसे 17 मार्च को श्रीलंका से छह विकेट से पराजय मिली थी जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग समाप्त हो गयी है. उन्हें अभी इंग्लैंड से 23 मार्च को दिल्ली में और वेस्टइंडीज से 27 मार्च को नागपुर में मैच खेलने हैं.

दक्षिण अफ्रीका के दो अंक हो गये है., उसे 25 मार्च को नागपुर में वेस्टइंडीज से भिड़ना है और अंतिम लीग मुकाबले में उसका सामना दिल्ली में 28 मार्च को श्रीलंका से होगा जो टूर्नामेंट के सुपर 10 चरण का अंतिम मैच होगा. टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी प्रोटियाज के लिये एबी डिविलियर्स ने अपने चिर परिचित अंदाज में आठवां टी20 अर्धशतक जड़ा जिससे टीम लगातार दूसरी बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रही थी.

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (31 गेंद में 45 रन) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (27 गेंद में 41 रन) के बाद डिविलियर्स ने 29 गेंद में पांच छक्के और चार चौके से 64 रन बनाये और जीन पाल डुमिनी (नाबाद 29) के साथ चौथे विकेट के लिये 35 गेंद में 76 रन जोड़े. दक्षिण अफ्रीका ने पहले छह पावरप्ले ओवरों में 66 रन बनाये, जिसके बाद स्पिन गेंदबाजी ने उन पर थोड़ी लगाम लगा दी.

फाफ डु प्लेसिस ने अपनी आक्रामकता दिखायी लेकिन मोहम्मद नबी ने सीधे स्टंप पर गेंद मारकर उन्हें रन आउट कर दिया जिससे उनके और डि काक के बीच 65 रन की साझेदारी का अंत हुआ. 10वें ओवर के अंत तक टीम ने दो विकेट पर 92 रन बना लिये थे. डुमिनी और डिविलियर्स ने मिलकर 76 रन की साझेदारी की लेकिन दोनों लेग स्पिनर शेनवारी के एक ओवर में पवेलियन लौट गये.

अफगानिस्तान ने शहजाद की बदौलत बेहतरीन शुरुआत की. उन्होंने कायल एबोट के दूसरे आवेर में तीन छक्के और एक चौका जड़ा, जिसके बाद उन्होंने कागिसो राबाडा पर एक छक्का और एक चौका जमाया जिससे टीम ने दो ओवर में 33 रन बना लिये थे. हालांकि यह आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस मौरिस के पहले ओवर में स्टंप गंवा बैठा, जिन्होंने कप्तान असगर स्टैनिकजई को भी सस्ते में आउट किया.

सलामी बल्लेबाज नूर अली जदरान (24 गेंद में 25 रन) और गुलबदिन नायब (18 गेंद में 26 रन) 15वें ओवर के अंत में आउट हुए. जिससे उनका स्कोर चार विकेट पर 140 रन था. उन्हें 30 गेंद में 70 रन और चाहिए थे. लेकिन अगले तीन ओवर में तेजी से तीन विकेट गिर गये जिससे टीम की जीत की उम्मीद टूट गई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel