डरबन : डेविड मिलर के नाबाद अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. मिलर ने 35 गेंद में नाबाद 53 रन बनाये जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 158 रन का लक्ष्य चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. मेजबान के छह विकेट 95 रन पर गिर गये थे लेकिन अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे मिलर टीम को जीत तक ले गये.
उन्होंने 16वें ओवर में एंड्रयू टाये को दो शानदार छक्के जडकर कुल 16 रन लिये. उस समय दक्षिण अफ्रीका को 30 गेंद में 45 रन चाहिए थे. उन्होंने 18वें ओवर में जान हेस्टिंग्स को छक्का लगाया. इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर आक्रामक शुरुआत की और छह ओवर में एक विकेट पर 69 रन बनाये. आरोन फिंच ने 27 गेंद में 40 रन जोडे.
इसके बाद से आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लय कायम नहीं रख सके. दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड वीसे ने दो और इमरान ताहिर ने तीन विकेट लिये. दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और पहली ही गेंद पर एबी डिविलियर्स आउट हो गए. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ( 40 ) और रिली रोसोयू ( 19 ) ने चौथे विकेट के लिए 31 रन जोड़े.