रांची : भारतीय क्रिकेट टीम (वनडे) के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने ट्विटर पर अपने एकाउंट का प्रोफाइल पिक्चर चेंज कर दिया है. इस पिक्चर में वे अपनी बेटी जीवा के साथ नजर आ रहे हैं. तसवीर में धौनी ने जीवा को बायें हाथ में उठा रखा है और उनके दाहिने हाथ पर एक तोता बैठा है. धौनी एक बैग भी टांगे हुए हैं. फोटो बहुत आकर्षक है. फोटो देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि धौनी पितृत्व सुख का आनंद ले रहे हैं और उन्हें इसमें काफी मजा भी आ रहा है.
गौरतलब है कि छह फरवरी को धौनी की बेटी जीवा एक साल की हो गयी और उन्होंने उसका जन्मदिन रांची में मनाया. जीवा हमेशा धौनी की गोद में नजर आती हैं. जीवा के जन्म के वक्त धौनी विश्वकप 2015 में व्यस्त थे और उसके जन्म पर नहीं आ सके थे, उन्होंने कहा कि उसे थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि मैं देश के प्रति कर्तव्य निभा रहा हूं.
महेंद्र सिंह धौनी ने काफी समय बाद अपना प्रोफाइल पिक्चर चेंज किया है. छह फरवरी को साक्षी धौनी ने एक फोटी ट्वीट किया था, जिसमें जीवा धौनी की गोद में थी.
