17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिकाक और अमला का हमला, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्‍लैंड को सात विकेट से रौंदा

सेंचुरियन : क्विंटन डिकाक और हाशिम अमला के शतकों और इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिये 239 रन की बड़ी शतकीय साझेदारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्‍लैंड को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में अपनी उम्मीदें जीवंत रखी. दक्षिण अफ्रीका के सामने […]

सेंचुरियन : क्विंटन डिकाक और हाशिम अमला के शतकों और इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिये 239 रन की बड़ी शतकीय साझेदारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्‍लैंड को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में अपनी उम्मीदें जीवंत रखी.

दक्षिण अफ्रीका के सामने 319 रन का मुश्किल लक्ष्य था लेकिन डिकाक (135) और अमला (127) ने मजबूत नींव रखकर काम आसान कर दिया. दक्षिण अफ्रीका ने 46.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया. फाफ डुप्लेसिस 33 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले इंग्लैंड की तरफ से जो रुट ने 125 रन बनाये जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है. उनके अलावा एलेक्स हेल्स (65) और बेन स्टोक्स (53) ने अर्धशतक जमाये जिससे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिये उतरे इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 318 रन बनाये.

ब्लोमफोंटेन में पहले वनडे में नाबाद 138 रन बनाने वाले डिकाक ने अपनी शानदार फार्म जारी रखी. उन्होंने 117 गेंदें खेली तथा 16 चौके और चार छक्के लगाये. अमला ने उनका अच्छा साथ दिया. इस अनुभवी बल्लेबाज ने अपनी 130 गेंद की पारी में 13 चौके ओर दो छक्के जमाये. श्रृंखला का चौथा मैच 12 फरवरी को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें