जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के एक पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग के जुडे़ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है. दक्षिण अफ्रीका की मीडिया में यह दावा किया गया है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने बुधवार को कहा था कि उसे कोई टिप्पणी नहीं क्योंकि जांच जारी है.
न्यूज24 वेबसाइट के अनुसार यह पूर्व खिलाड़ी कथित तौर पर ‘बिचौलिया’ था जो दिसंबर में सीएसए की प्रेस विज्ञप्ति का हिस्सा था. सीएसए ने तब प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि एक बिचौलिये पर भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत 2014-15 घरेलू टी20 प्रतियोगिता में ‘फिक्सिंग की कोशिश करने या नतीजे को गलत तरीके से प्रभावित करने की कोशिश करने’ के लिए अरोप लगाया गया है. इस बिचौलिये को अस्थाई तौर पर सीएसए द्वारा आयोजित क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों से निलंबित किया गया है.
