केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका के हाल में टेस्ट मैचों में लचर प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को इंग्लैंड के खिलाफ कल से यहां शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले आज टीम का सलाहकार नियुक्त किया गया. दक्षिण अफ्रीका ने इसके अलावा डरबन में पहले टेस्ट मैच में 241 रन की हार झेलनी वाली टीम में भी दो बदलाव किये हैं.
Advertisement
सलाहकार के रुप में दक्षिण अफ्रीकी टीम से जुड़े ग्रीम स्मिथ
केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका के हाल में टेस्ट मैचों में लचर प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को इंग्लैंड के खिलाफ कल से यहां शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले आज टीम का सलाहकार नियुक्त किया गया. दक्षिण अफ्रीका ने इसके अलावा डरबन में पहले टेस्ट मैच में 241 रन की […]
चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन के स्थान पर कैगिसो रबादा को लिया गया है. उनके अलावा क्विंटन डि काक को भी टीम में रखा गया है. स्मिथ अब बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के दौरान टीम से जुड़े रहेंगे. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान हाशिम अमला ने कहा, ‘‘ग्रीम दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन क्रिकेटर और लाजवाब कप्तान थे. ‘
उन्होंने कहा कि स्मिथ का अनुभव दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिये महत्वपूर्ण होगा जो पिछले कुछ मैचों से रन बनाने के लिये जूझ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका ने हाल में समाप्त हुई दस पूर्ण पारियों में केवल तीन बार 200 से अधिक रन बनाये हैं. अमला ने इसके साथ ही संकेत दिये कि एबी डिवलियर्स केवल बल्लेबाज के रुप में ही खेलेंगे और डिकाक को विकेटकीपर के रुप में अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा.
अमला ने कहा, ‘‘यदि क्विनी अंतिम एकादश में आता है तो वह एबी का भार कुछ कम करेगा और इसके अलावा वह बल्लेबाज के रुप में भी अच्छी फार्म में है. यदि वह खेलता है तो चयनकर्ताओं को तय करना है कि किसे बाहर करना है. यह कड़ा फैसला होगा कि फाफ डु प्लेसिस या जेपी डुमिनी में किसे बाहर करना है क्योंकि ये पिछले कुछ वर्षों से हमारी टीम के अहम अंग हैं. ‘
तेज गेंदबाज काइल एबोट भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और यदि वह फिटनेस परीक्षण में नाकाम रहते हैं तो उनके स्थान पर क्रिस मौरिस या हार्डस विलजोन को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. विलजोन ने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. इस बीच इंग्लैंड ने जेम्स एंडरसन को अपनी अंतिम एकादश में जोड़ा है. पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण यह तेज गेंदबाज पहले टैस्ट मैच में नहीं खेल पाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement