डरबन : दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें किंग्समीड में कल जब चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के लिए आमने सामने होंगी तो दोनों की नजरें जीत की राह पर लौटने पर टिकी होंगी. दक्षिण अफ्रीका को हाल में भारत के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पडा जो 2012 में […]
डरबन : दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें किंग्समीड में कल जब चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के लिए आमने सामने होंगी तो दोनों की नजरें जीत की राह पर लौटने पर टिकी होंगी. दक्षिण अफ्रीका को हाल में भारत के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पडा जो 2012 में शीर्ष टेस्ट टीम बनने के बाद उसकी सबसे बड़ी हार है. इंग्लैंड को भी यूएई में अपनी पिछली श्रृंखला में पाकिस्तान के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा.
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों को स्पिन की अनुकूल और धीमी पिचों पर जूझना पड़ा था और अब अपने अनुकूल हालात में ये दोनों टीमें एक दूसरे पर भारी पड़ने की कोशिश करेंगी.इंग्लैंड ने दो अभ्यास मैचों में शानदार प्रदर्शन किया जबकि भारत दौरे पर नाकाम रहे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज चार दिवसीय घरेलू मैच के दौरान अपनी पुरानी फार्म हासिल करने में नाकाम रहे जिससे मेहमान टीम का पलडा कुछ भारी लग रहा है.
मेजबान टीम के बल्लेबाजों में घरेलू मैच में सिर्फ तेंबा बावुमा ही अर्धशतक जड़ पाये. एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट श्रृंखला से पहले आराम करने का फैसला किया था.इंग्लैंड को किंग्समीड पर दक्षिण अफ्रीका के खराब रिकार्ड से भी प्रेरणा मिलेगी. घरेलू स्थलों में यहां दक्षिण अफ्रीका का रिकार्ड सबसे खराब है. वर्ष 1992 में टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बाद से टीम ने यहां 21 मैचों में नौ जीते हैं जबकि छह में उसे हार का सामना करना पडा.
इस दौरान इंग्लैंड ने इस मैदान पर तीन टेस्ट ड्रा कराए जबकि 2009-10 में टीम पारी से जीत दर्ज करने में सफल रही। दोनों टीमें मुख्य रुप से अपने तेज गेंदबाजों पर निर्भर करेंगी और दोनों टीमों की सलामी जोडियों पर सवालिया निशान लगा हुआ है.