कराची : पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल एक बार फिर परेशानी में घिर गए हैं क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गलत आचरण करने और खेल की प्रतिष्ठि को नुकसान पहुंचाने के लिए उन्हें आज कारण बताओ नोटिस जारी किया.
इस विवाद के कारण उमर पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ यूएई में होने वाली टी20 श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टीम में जगह गंवा चुके हैं. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने मीडिया से कहा कि इस मामले में जांच होगी और तब तक उमर के नाम पर राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए विचार नहीं किया जाएगा.
शहरयार उस घटना के संदर्भ में कह रहे थे जब ‘मुजरा’ पार्टी में पकडे जाने के बाद उमर और पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व अंडर 19 कप्तान अजीम घुमन को हैदराबाद शहर के पुलिस थाने ले जाया गया था.
एक चश्मदीद ने बताया, ‘‘पुलिस ने इलाके के लोगों की शिकायत पर एक घर में छापा मारा. वहां डांस पार्टी (मुजरा) चल रही थी जिसमें उमर और घुमन सहित कई लोग शामिल थे. इन दोनों को अन्य लोगों के साथ हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले जाया गया.’ उसने कहा, ‘‘उमर ने अपने राजनीतिक संपर्कों का इस्तेमाल किया और उसे कुछ ही मिनटों में छोड़ दिया गया.’ मीडिया के जरिये बोर्ड को इस घटना का पता चला.
शहरयार ने कहा कि यह असमान्य घटना नहीं है और दुनिया भर में ऐसी चीजें होती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम अपने खिलाडियों के आचरण से निराश हैं और उमर केंद्रीय अनुबंधित खिलाडी है. इसलिए हमने उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया है और इस मामले की जांच करेंगे.’ उमर ने हालांकि इनकार किया है कि वे ऐसी किसी भी पार्टी में गए थे.
* अकमल पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर
उमर अकमल को अनुशासनात्मक कारणों से आज इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने होने वाली टी20 श्रृंखला के लिए पाकिस्तानी टीम से बाहर कर दिया गया. टीम में बल्लेबाज रफातुल्लाह मोहम्मद और इफ्तिकार अहमद के रुप में दो नये चेहरों को शामिल किया गया है.
तीन मैचों की यह टी20 श्रृंखला यूएई में होगी जिसका पहला मैच 26 नवंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच इसी स्थल पर 27 नवंबर को होगा जबकि अंतिम मैच शारजाह में 30 नवंबर को खेला जाएगा. मुख्य चयनकर्ता हारुन रशीद ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के निर्देश पर अकमल को टीम से बाहर किया गया.
रशीद ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘उमर अकमल के नाम पर चयन के लिए चर्चा हुई लेकिन बोर्ड के निर्देश पर उन्हें बाहर कर दिया गया क्योंकि पीसीबी और पाकिस्तान क्रिकेट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.” टीम
इस प्रकार है:
अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, रफीतु्ल्लाह मोहम्मद, शोएब मलिक, शोएब मकसूद, इफ्तिकार अहमद, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, अनवर अली, इमाद वसीम (फिटनेस पर निर्भर, अन्यथा बिलाल आसिफ), इमरान खान जूनियर, मोहम्मद इरफान, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज और आमिर यमीन.

