कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) यदि अगले तीन से चार साल के अंदर भारत की पूर्णकालिक श्रृंखला के लिये मेजबानी करने में नाकाम रहता है तो उसे अपने प्रसारण करार से लगभग आठ करोड़ 50 लाख डालर का नुकसान होगा.
पीसीबी अधिकारी ने पुष्टि की कि यदि भारत दिसंबर में यूएई में पूर्व निर्धारित श्रृंखला नहीं खेलता है तो उसे लगभग सात करोड डालर का नुकसान होगा. अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने चार साल के लिये 14 करोड़ 50 लाख डालर में करार किया है और स्थिति यह है कि यदि इन चार वर्षों के दौरान हम भारत की मेजबानी नहीं करते तो हमें कुल राशि का लगभग 65 प्रतिशत गंवाना पडेगा जो लगभग 850 लाख डालर बनता है. ”
उन्होंने कहा कि इस नुकसान के अलावा पीसीबी ने दिसंबर में भारत के खिलाफ प्रस्तावित श्रृंखला से सात करोड़ डालर की कमाई का अनुमान लगाया है. अधिकारी ने कहा, ‘‘इसमें संदेह नहीं कि यदि भारत श्रृंखला की पुष्टि नहीं करता तो फिर इससे हमें वित्तीय रुप से बहुत नुकसान होगा. ”