नयी दिल्ली : आकाशवाणी क्रिकेट पर 24 भाग की श्रृंखला का प्रसारण करेगा. ‘स्टंप्ड’ शीर्षक वाली इस श्रृंखला में खेल के जुड़ी बड़ी कहानियों, मुद्दों और विवादों पर प्रकाश डाला जाएगा.
आकाशवाणी ने यहां बयान जारी करके कहा कि ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन (बीबीसी) और ऑस्ट्रेलियन ब्राडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एबीसी) के सहयोग से तैयार किए गए इस साप्ताहिक कार्यक्रम का प्रसारण 31 अक्तूबर से प्रत्येक शनिवार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर आकाशवाणी के एफएम रेनबो नेटवर्क पर किया जाएगा.
इस श्रृंखला की पहली कड़ी सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न जैसे महान खिलाडियों पर केंद्रित होगी. बयान के अनुसार आकाशवाणी की विदेश प्रसारण सेवा की सामान्य विदेश सेवा भी प्रत्येक शनिवार को इसका प्रसारण करेगी और प्रसारण की विस्तृत जानकारी इसके फेसबुक पेज ‘एयरवर्ल्डसर्विस’ पर उपलब्ध है.
इसके अलावा आकाशवाणी की मोबाइल ऐप पर भी इस कार्यक्रम की ‘लाइव स्टरीमिंग’ होगी. बयान के अनुसार इस कार्यक्रम के दौरान तीन जाने माने खेल प्रस्तोताओं के बीच जीवंत बहस भी होगी जिसमें आकाशवाणी का प्रतिनिधित्व चारु शर्मा करेंगे. बीबीसी की ओर से एलिसन मिशेल और एबीसी की ओर से जिम मैक्सवेल मौजूद रहेंगे.